श्रीनगर: आज एक बार फिर नेशनल हाइवे एनएच 7 पर दर्दनाक हादसा हो गया. देवप्रयाग के पास मूल्यागांव में एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया.
पुलिस के अनुसार, शुभम नाम के व्यक्ति ने दोपहर 12:15 बजे पुलिस को सूचना दी कि मूल्यागांव के पास एक वाहन खाई में गिर गा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जिसमें पाया कि वाहन (संख्या UK14CA 3144) करीब 100 मीटर नीचे अलकनंदा नदी किनारे गिरा हुआ है. वाहन के पास ड्राइवर का शव दिखाई पड़ा. जिसकी पहचान 22 वर्षीय देवेंद्र पुत्र ऋषि पाल, निवासी ग्राम मनोटा हसनपुर, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.