हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में पलटी दूध-दही से भरी पिकअप, चालक की हुई मौत - Road accident in Shimla

Road accident in Shimla: शिमला में पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौत हो गई है. मृतक हरियाणा का निवासी था. वह दूध-दही की सप्लाई के लिए शिमला आया था.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 4:39 PM IST

Road accident in Shimla
चालक की हुई मौत (ETV Bharat कॉन्सेप्ट इमेज)

शिमला:ढली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. यहां एक पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त चेतन गुलिया उम्र 32 साल निवासी पिंजौर पंचकूला के तौर पर हुई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक चेतन गुलिया पुत्र राजपाल सिंह दूध को सप्लाई करने वाली पिकअप चलाता था. वह रोजाना हरियाणा से दूध व दही की सप्लाई लेकर अप्पर शिमला जाता था. बुधवार सुबह चेतन पिकअप नंबर (HR 68C -1929) में जा रहा था.

जैसे ही वाहन मशोबरा में वेरिफिकेशन के लिए पहुंचा तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और पिकअप कुफरी सड़क से पलट कर मशोबरा सड़क पर जा गिरी. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

हादसे में दूध व दही के पैकेट सड़क पर बिखर गए. हादसे के वक्त पिकअप में केवल चालक मौजूद था. घायल चालक को उपचार के लिए एम्बुलेंस से आईजीएमसी ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ढली पुलिस ने हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है. हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि सुबह एक पिकअप मशोबरा में गिरी थी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं:कालका-शिमला एनएच पर चावल से भरा ट्रक पलटा, नारायणगढ़ से आ रहा था सोलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details