मथुरा :कोसीकला इलाके में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई. इससे तार टूटकर गिर गया. करंट उतरने से भगदड़ मच गई. हादसे में 2 महिलाओं और 2 बच्चियों की मौत हो गई. हड़बड़ी में कुछ लोग वाहन से भी कूद पड़े. पिकअप में सवार सभी लोग ईंट भट्ठा मजदूर थे. वे बिहार के गया से आए थे. अलीगढ़ में ट्रेन से उतरने के बाद वे किराए के पिकअप से कोसीकला के ईंट भट्ठे पर जा रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया.
कोसीकला के होडल में एक ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए बिहार से करीब 25 मजूदरों को बुलाया गया था. गुरुवार की सुबह अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद सभी मजदूर बाहर निकले. यहां से भट्ठे तक पहुंचने के लिए उन्होंने भाड़े पर पिकअप लिया. इसके बाद सभी लोग इसमें सवार हो गए. रास्ते में शेरगढ़ और कोसी रोड पर पिकअप बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई. स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली का तार टूटकर वाहन पर गिर गया. इससे करंट उतर आया. बचने के प्रयास में लोग वाहन से कूदकर भागने लगे. इस बीच चालक ने वाहन को अचानक पीछे की ओर मोड़ना शुरू कर दिया. इससे कई लोग चपेट में आ गए.