देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत बालावाला में भूसा स्टोर के पास किराए पर रही दून मेडिकल कॉलेज से फिजियोथैरेपी में इंटर्नशिप कर रही युवती ने आत्महत्या कर ली. मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. साथ ही शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है. युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
बता दें धीरेंद्र खत्री निवासी निकट भूसा स्टोर, बालावाला के घर में यूपी के महोबा की रहने वाली 24 वर्षीय वर्षा किराये पर रह रही थी. वर्षा देहरादून में रहकर मेडिकल कॉलेज से फिजियोथैरेपी में इंटर्नशिप कर रही थी. पिछले डेढ़ सालों से वह यहां अकेले किराये पर रह रही थी. आज दोपहर में जब वर्षा कमरे से बाहर नहीं आई तो मकान मालिक ने देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद था. जिसके बाद उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो पता चला कि उसने सुसाइड कर लिया है.