बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए इस दिन से होगा फिजिकल टेस्ट, आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड - BIHAR POLICE SIPAHI BHARTI

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक जांच परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है. दिसंबर से मार्च के बीच फिजिकल टेस्ट होगा.

Bihar Police Sipahi Bharti
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 1:58 PM IST

पटना:अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक जांच परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक फिजिकल टेस्ट होगा. आज 12 बजे से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

आज से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड: केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग में सुबह 7:00 बजे से आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के सभी दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी किया जाएगा. इसके लिए अलग से कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है. वहीं कार्यक्रम की सूचना पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर प्रकाशित की गई है. अभ्यर्थी 21 नवंबर 2024 के दिन 12:00 बजे दिन के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार (ETV Bharat)

"1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित किया है. इसमें 67 हजार 518 पुरुष, 39 हजार 550 और 11 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू होगी और 10 मार्च 2025 तक चलेगी. इस दौरान फिजिकल टेस्ट के साथ-साथ दस्तावेज सत्यापन भी किया जाएगा."-जितेंद्र कुमार, अध्यक्ष, केंद्रीय चयन पर्षद

कैसे होगी शारीरिक दक्षता जांच?:केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की परीक्षाएं अलग-अलग दिन आयोजित की जाएगी. पहले पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा संपन्न होगी, उसके बाद महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू होगी. उन्होंने बताया कि रोजाना 1600 पुरुष अभ्यर्थी और 1400 महिला अभ्यर्थी को बुलाया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद की परीक्षा होगी. पुरुष की ऊंचाई और सीने की माप होगी, जबकि महिलाओं की ऊंचाई और वजन की माप ली जाएगी. दूरी की कार्रवाई और समय का आंकलन कंप्यूटर कृत पद्धति से अभ्यर्थियों के पैरों पर लगाई गई चिप और सेंसर के माध्यम से किया जाएगा.

21391 पदों के लिए होगी भर्ती:आपको याद दिलाएं कि सिपाही भर्ती के लिए जून 2023 में विज्ञापन प्रकाशित हुआ था. 21391 पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसकी लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में छह चरणों में आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा में 11 लाख 95 हजार 101 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. जिसका रिजल्ट 14 नवंबर को प्रकाशित किया गया था, जिसमें कुल 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी पास हुए थे. इनमें पुरुषों की संख्या 67 हजार 518, महिलाओं की संख्या 39 हजार 550 और 11 ट्रांसजेंडर शामिल है. वहीं 485 गृहरक्षक अभ्यर्थी और 433 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, फिजिकल टेस्ट के लिए 106955 अभ्यर्थी सफल, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Last Updated : Nov 21, 2024, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details