जशपुर : पीड़िता का अपहरण कर दुष्कर्म करने और घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के तपकरा थाना क्षेत्र का है.
थाने में मामला दर्ज : तपकरा के थाना प्रभारी खोमराज ठाकुर के मुताबिक पीड़िता ने 5 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. 25 दिसंबर को वह अपने घर के बाहर गेट में खड़ी हुई थी. इसी दौरान आरोपित स्कूटी से आया. इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए स्कूटी में बैठा कर अपने घर में ले जाकर बंधक बना लिया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने घर में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और पूरी घटना का मोबाइल में वीडियो बना लिया.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ने घटना की जानकारी किसी को देने पर वीडियो को इंटरनेट में प्रसारित करने की धमकी देते हुए उसे छोड़ दिया. वीडियो प्रसारित होने की भय से पीड़िता ने किसी को मामले की जानकारी नहीं दी. 5 जनवरी को पीड़िता की सहेली ने उसे फोन पर सूचना दिया कि आरोपित ने इंटरनेट में वीडियो प्रसारित कर दिया-खोमराज ठाकुर, टीआई