चरखी दादरी:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर फोगाट खाप ने बड़ा ऐलान कर दिया है. क्षेत्र की बड़ी खापों में शामिल फोगाट खाप इस बार विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी. खाप ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव से उनका कोई लेना-देना नहीं है. खाप सिर्फ सामाजिक कार्यों के लिए सक्रिय रहेगी. यह निर्णय खाप द्वारा दादरी के स्वामी दयाल धाम पर जाट आरक्षण के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि सभा देने के कार्यक्रम के दौरान लिया गया.
'शहीदों की कुर्बानी को नहीं भुले': खाप फोगाट के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि जाट आरक्षण में शहीद हुए वीरों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है. श्रद्धांजलि सभा में जाट आरक्षण संघर्ष समिति सदस्य व खाप पंचायतों के अलावा किसान संगठनों के लोग मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान 13 सितंबर 2010 को सुनील ने छोटी सी उम्र में अपनी कौम के लिए शहादत दी थी.
'सरकार ने जाटों को दिखाया नीचा': आंदोलन के दौरान उनके अलावा भी कई लोगों ने शहादत दी थी. जिनको याद किया और कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे खेल का मैदान हो या जंग का मैदान जाट कौम ने हमेशा से ही देश का गौरव बढ़ाया है. लेकिन उनकी मांगों को लेकर सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है. बल्कि सरकार हमेशा जाटों को नीचा दिखाने पर तुली रहती है.