बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कहीं कोई गड़बड़ी है तो आप हमें बताइये, ठोस कार्रवाई करूंगा', नीतीश के मंत्री का सीधा जवाब - NIRAJ KUMAR SINGH BABLU

चुनाव आते ही बिहार के सभी मंत्री एक्शन मोड में हैं. इसी कड़ी में नीरज कुमार सिंह का बड़ा बयान दिया है. पढ़ें खबर

NIRAJ KUMAR SINGH BABLU
नीरज कुमार सिंह बबलू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2025, 7:16 PM IST

बक्सर : बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज कुमार बबलू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि 'कहीं कोई गड़बड़ी है तो आप हमें बताइये, ठोस कार्रवाई करूंगा.'

CM नीतीश की प्रगति यात्रा : दरअसल, 15 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा बक्सर दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन से लेकर विभागीय मंत्री युद्धस्तर पर लगे हुए है. इसी कड़ी में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने स्थितियों का जायजा लेने के साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

नीरज कुमार सिंह का बयान (Etv Bharat)

'अगर शिकायत मिली तो..' : ईटीवी भारत ने जब उनसे पूछा कि सिमरी प्रखण्ड के केशवपुर में लगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू करने में 15 साल से अधिक का समय गुजर गया. फिर भी योजना जमीन पर नहीं उतरी? इसका जवाब देते हुए नीरज बबलु ने कहा कि, ''वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पूरी तरह से बनकर तैयार है. कहीं से भी कोई शिकायत अगर मिलती है तो उससे सम्बंधित अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.''

15 साल पहले पड़ी थी नींव : बता दें कि जिले के सिमरी प्रखण्ड के 218 वार्ड के 51 गांव के लोगों को आर्सेनिक युक्त पानी पीने से मुक्ति दिलाने के लिए वर्ष 2009 में ही केशवपुर गांव में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की नींव रखी गयी थी. 15 साल का समय गुजर जाने के बाद भी यह योजना जमीन पर नही उतर पाया. एक बार फिर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोगों मे उम्मीद जगी है.

''बक्सर ही नहीं पूरे बिहार के लोगों को शुद्ध पेयजल मिले इसको लेकर युद्धस्तर पर काम चल रहा है. जिसका परिणाम भी धरातल पर दिखाई दे रहा है.''- नीरज कुमार सिंह, पीएचईडी मंत्री, बिहार सरकार

'जहां आर्सेनिक समस्या, वहां बन रहा DPR' : नीरज कुमार बबलू ने कहा कि राज्य में जहां भी आर्सेनिक वाले पानी की समस्या है उसको लेकर काम कर रहे हैं. हाल ही में समस्तीपुर के दौरे पर थे. वहां भी गंगा के दोनों किनारे समस्या थी जिसको लेकर वाटर ट्रिटमेंट प्लांट लगाया है. जहां नहीं है, वहां के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है.

'तेजस्वी यादव ने ट्रेलर देख लिया है' : इधर, दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली अपार जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत एवं दिल्ली की जनता के अपार प्रेम की यह सबसे बड़ी जीत है. बिहार में हुए उपचुनाव में तेजस्वी यादव ने भी ट्रेलर देख लिया है. इस बार बिहार में 225 सीट जीतकर एनडीए एक मजबूत सरकार बनाएगा.

ये भी पढ़ें :-

बाढ़ पीड़ितों के पास नाव से पहुंचे PHD मंत्री नीरज बबलू, पीड़ितों में बांटा सूखा राशन

'अगली गर्मी तक पेयजल की दिक्कत खत्म कर देंगे', मंत्री नीरज बबलू बोले- अब PHED के हवाले नल जल योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details