PHED मंत्री कन्हयालाल चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की (ETV Bharat Jaipur) जयपुर.900 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन घोटाले के आरोपों की जांच अब सीबीआई करेगी. भजनलाल सरकार की अनुशंसा पर सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है. अब तक इस मामले की जांच ईडी कर रही थी. मामला सीबीआई के पास जाने के बाद पीएचडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का दोषी कोई भी हो, छोटा हो या बड़ा बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि एक जल जीवन मिशन का मामला नहीं है. पेपर लीक सहित जितने भी भ्रष्टाचार के मामले हुए हैं, उन सब की जांच सीबीआई से कराई जाएगी.
जांच होगी तो कई परते खुलेगी :कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि जल जीवन मिशन में पहले ईडी जांच कर रही थी, अब इस मामले में सीबीआई ने एंट्री कर ली है. जो भी भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच होगी. न केवल जल जीवन मिशन की, बल्कि अन्य मामलों में भी भ्रष्टाचार हुआ है, उन सब की जांच होनी चाहिए. पेपर लीक इतना बड़ा मामला था, जिसमें कई युवाओं ने आत्महत्या कर ली, यह कितना बड़ा अपराध था. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को नहीं आने दिया. अब हमारी सरकार बनी है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और अब सीबीआई की एंट्री हो गई है, निष्पक्ष जांच होगी.
पढ़ें.जल जीवन मिशन का जिन्न फिर आया बाहर, पीएचईडी के XEN और दो ठेकेदारों पर CBI ने दर्ज किया केस - Jal Jeevan Mission
सब जांच के दायरे में आएंगे :उन्होंने कहा कि सरकार बनने के साथ ही हमने जल जीवन मिशन को लेकर कमेटी बनाई थी और उस कमेटी की खुद मॉनिटरिंग की. इसमें बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया था, इसके अलावा 40 से ज्यादा विधायकों ने लिखित में शिकायत दिए कि जल जीवन मिशन में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. कहीं पर भी जो पैसा लगाने की बात की गई है, वह नहीं लगा. लोगों को कोई पानी नहीं मिला है. पाइपलाइन नहीं डाली है, क्वालिटी के साथ समझौता किया गया, उन सब की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जांच हो रही है और जो भी दोषी होंगे उन सबके सामने आएंगे. बड़े नेताओं के नाम को लेकर उन्होंने कहा कि अधिकारी हो या पूर्व मंत्री, छोटा हो या बड़ा किसी को बख्शा नहीं जाएगा. जनता के पैसे का हिसाब देना पड़ेगा.
सीबीआई ने दर्ज किया मामला :दरअसल, गांवों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपों की अब सीबीआई भी जांच करेगी. सीबीआई ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है. सबसे पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जल जीवन मिशन में घूसखोरी और कमीशनखोरी को लेकर ट्रैप की कार्रवाई की थी और मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी अवैध रूप से धन के लेनदेन का मुकदमा दर्ज किया था. दोनों एजेंसियां इस मामले में जांच कर रही है. अब सीबीआई ने भी केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि राज्य सरकार ने 18 मार्च को इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया है.
पढ़ें.जल जीवन मिशन में नहीं किया काम, लेकिन बिल बनाकर पैसे उठा लिए, सरपंचों ने जांच के लिए मंत्री को सौंपा ज्ञापन
किरोड़ी लाल मीणा ने किया स्वागत : जल जीवन मिशन मामले में सीबीआई की एंट्री पर भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी फैसले का स्वागत किया. उन्होंने बयान जारी कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन में हर घर नल से जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने इसमें हाथ बंटाने की बजाय 900 करोड़ का घोटाला किया.
ईडी-एसीबी के बाद अब सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार से मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की थी, लेकिन तात्कालिक सीएम अशोक गहलोत ने इसे नहीं माना, क्योंकि उनके संरक्षण में ही घोटाला हुआ. FIR दर्ज करवाने के लिए धरना भी दिया, जहां 22 जून 2023 को उन्हें जबरन हिरासत में लिया गया. अब सीबीआई जांच करेगी और जल जीवन मिशन में करोड़ों के घोटाले में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी, चाहे वो कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों नहीं हो. मोदी के हर कंठ की प्यास बुझाने के पवित्र कार्य में घपला कर कांग्रेस ने पाप किया है, जिसकी सजा उसे भुगतनी ही होगी.