कानपुर:छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर से संचालित विभिन्न विषयों में पीएचडी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 20 अक्टूबर को होगी. इस बार पीएचडी पाठ्यक्रम में 50 विषयों में कुल 555 सीटों पर आवेदन आमंत्रित किये गए थे. पीएचडी प्रवेश के आवेदन की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर निर्धारित की गयी थी.
वहीं विवि प्रशासन को 300 से अधिक आवेदन शिक्षाशास्त्र विषय में प्राप्त हुए, जो कि सबसे अधिक हैं. इस बार कुल 1787 अभ्यर्थी पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे. पीएचडी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय परिसर के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस, स्कूल ऑफ बेसिक साइंस, स्कूल ऑफ लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी एवं यूआईईटी, एबी समेत चार परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.
प्रवेश परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले अपने प्रवेश पत्र और एक वैध पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.