रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन की बुकिंग लोग अब घर बैठे कर सकेंगे. पर्यटक फाटो पर्यटन जोन की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. फाटो जोन की ऑनलाइन बुकिंग होने से न केवल वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा.
नैनीताल जिले के रामनगर में कॉर्बेट पार्क से सटे फाटो पर्यटन जोन, कॉर्बेट की तर्ज पर ही लोकप्रिय जोनों में शुमार है. फाटो पर्यटन जोन जंगल, जैव विविधता और वन्यजीवों के दीदार के लिए जाना जाता है. यहां पर बाघ, गुलदार, हाथी, भालू और हिरन वन्यजीवों के दीदार के लिए पर्यटक देश-विदेश से पहुंचते हैं.
इस जोन में 50 जिप्सियां सुबह की पाली में हैं और 50 जिप्सियां शाम की पाली में हैं. 10 जिप्सियां पूरे दिन की सफारी पर पर्यटकों को जंगल सफारी कराती है. जबकि 15 जिप्सियां इस जोन में नाइट स्टे पर पर्यटकों को लेकर जाती है. 2 ट्री हाउस के साथ ही अन्य कक्षों में पर्यटक रात्रि विश्राम का लुत्फ उठाते हैं.