हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में छात्र की मौत के बाद जागा नगर परिषद, शहर के सभी पीजी का होगा निरीक्षण - hamirpur PG student death case - HAMIRPUR PG STUDENT DEATH CASE

रविवार को पीजी की तीसरी मंजिल से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई थी. नगर परिषद हमीरपुर ने अब शहर में चल रहे सभी पीजी मालिकों का डाटा एकत्रित करने का निर्णय लिया है. नगर परिषद आगामी दिनों में शहर में चल रहे पीजी के निरीक्षण करने के साथ साथ वहां पर मौजूद सुविधाओं का भी निरीक्षण करेगी.

पीजी की तीसरी मंजिल से गिरने से हुई थी छात्र की मौत
पीजी की तीसरी मंजिल से गिरने से हुई थी छात्र की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 7:44 PM IST

हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर शहर में चल रहे सभी पेइंग गेस्ट (पीजी) की जांच करेगी. शहर में चल रहे सभी पीजी मालिकों का डाटा एकत्रित करेगी. पीजी चलाने के लिए सभी नियमों की पालना हो इस पर भी पूरी नजर रखेगी. इसके साथ ही शहर में चल रहे पीजी का डाटा भी तैयार किया जाएगा.

नगर परिषद हमीरपुर ने ये कार्रवाई रविवार को कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र की पीजी में तीसरी मंजिल से गिरने के कारण हुई मौत के बाद शुरू की है. पुलिस ने भी पीजी मालिक के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

नगर परिषद के पास नहीं है कोई प्रावधान

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि, 'हमीरपुर में कितने रजिस्टर्ड पीजी हैं इसका पता लगाने के लिए अब काम किया जाएगा, हालांकि पीजी चलाने के लिए नगर परिषद के पास किसी तरह के कानून का प्रावधान नही है. फिर भी दोबारा कहीं पर इस तरह की घटना न हो इसी के चलते नगर परिषद आगामी मासिक बैठक में प्रस्ताव पारित करके शहर में चल रहे पीजी के लिए एक ठोस तरीके से काम करेगी.'

शहर में चल रहे पीजी का होगा निरीक्षण

वहीं, कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि, 'नगर परिषद आगामी दिनों में शहर में चल रहे पीजी के निरीक्षण करने के साथ साथ वहां पर मौजूद सुविधाओं का भी निरीक्षण करेगी. शहर के सभी वार्डों में चल रहे पीजी का आंकड़ा भी लिखित तौर पर मांगा जाएगा, ताकि शहर में चल रहे पीजी पर नगर परिषद भी नजर रख सके. आगामी नगर परिषद की मासिक बैठक में सभी पार्षदों को भी अपने अपने क्षेंत्र में चल रहे पीजी पर नजर रखने के लिए कहा जाएगा. बच्चे की मौत की घटना से सभी दुखी हुए हैं और गौडा में पीजी के भवन मालिक चंद्रशेखर के पीजी की जांच पडताल की जाएगी और वहां पर पीजी चलाने के लिए अनुकूल वातावरण है या नहीं इन सभी चीजों पर नगर परिषद विचार करेगी और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.'

ये बी पढ़ें: हमीरपुर: पीजी में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, निजी संस्थान में कर रहा था कोचिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details