पटना:बिहार में मंगलवार को पेट्रोल डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. पटना समेत कई जिलों में कीमतों में उछाल देखने को मिला. पटना में पेट्रोल 24 पैसा महंगा 105.47 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. सोमवार को इसकी कीमत 105 रुपया था. मंगलवार को डीजल 23 पैसा महंगा 92.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. सोमवार को डीजल की कीमत 92.09 रुपए था. कुछ जिलों में सस्ता है, नीचे देखें लिस्ट..
बिहार में पेट्रोल की कीमत: अररिया 106.94, अरवल 105.87, बक्सर 106.54, दरभंगा 105.43, गया 106.31, जहानाबाद 105.64, कैमूर 106.94, खगड़िया 105.40, किशनगंज 106.93, मधेपुरा 106.27, मधुबनी 106.33, मुंगेर 105.46, रोहतास 106.76, सहरसा 106.09, समस्तीपुर 105.20, सारण 105.65, रोहतास 106.76, सहरसा 106.09, समस्तीपुर 105.20, सारण 105.65, शेखपुरा 106.31, शिवहर 106.55, सीतामढी 106.83, सुपौल 106.82, पश्चिमी चंपारण 106.93 रुपए प्रति लीटर.
बिहार में डीजल की कीमत: अररिया 93.79, अरवल 92.69, बक्सर 93.32, दरभंगा 92.26, गया 93.11, जहानाबाद 92.47, खगड़िया 92.23, किशनगंज 93.79, मधेपुरा 93.04, मधुबनी 93.10, मुंगेर 92.29, रोहतास 93.53, सहरसा 92.88, समस्तीपुर92.04, सारण 92.49, शेखपुरा 93.10, शिवहर 93.31, सीतामढी 93.57, सुपौल 93.56 रुपए प्रति लीटर.
कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?: देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय की जाती है. राज्य सरकार तेल की कीमतों पर अलग-अलग वैट लगाती हैं. इस कारण राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग-अलग तय होती है.