झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेसा कानून दिवस आज, पर आज भी अधिकारों से वंचित है झारखंड का आदिवासी समाज! कई संगठन लड़ रहे हैं कानूनी लड़ाई - PESA LAW DAY

पेसा कानून दिवस आज मनाया जा रहा है, लेकिन आज भी आदिवासी समाज अपने अधिकारों से वंचित हैं.

PESA Act In Jharkhand
ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 3:25 PM IST

रांचीः संविधान की पांचवीं अनुसूची में शामिल क्षेत्रों के आदिवासियों के लिए 24 दिसंबर का दिन बेहद खास है. क्योंकि 1996 में इसी दिन केंद्र सरकार ने ‘पेसा’ यानी “The Provisions of the Panchayats (Extension to the Scheduled Areas) Act, 1996” नाम से गजट प्रकाशित किया था. लेकिन आज तक अनूसूचित क्षेत्र के जनजातीय समाज को इस कानून के तहत मिलने वाला अधिकार नहीं मिला. तब से इस कानून के तहत मिले अधिकार को पाने के लिए आदिवासी संगठन कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

आदिवासी बुद्धिजीवी मंच की दलील

आदिवासी बुद्धिजीवी मंच ने 9 दिसंबर 2024 को राज्य सरकार के पांच अधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना याचिका भी दाखिल की है. मंच के राष्ट्रीय संयोजक विक्टर कुमार मालतो का कहना है कि 29 जुलाई 2024 को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दो माह के भीतर पी-पेसा नियमावली बनाकर लागू करने को कहा था. आदेश के 12वें प्वाइंट में झारखंड पंचायत राज्य अधिनियम, 2001 को अमान्य करते हुए अनुसूचित क्षेत्र में पेसा अधिनियम 1996 को लागू करने का आदेश दिया था. क्योंकि अविभाजित बिहार में ही पेसा एक्ट आ चुका था, लेकिन झारखंड बनने के बाद एकीकृत बिहार के आदेश को लागू नहीं किया गया.

आदिवासी बुद्धिजीवी मंच की दलील है कि “पेसा कानून की अनदेखी कर तीन बार यानी 2010, 2015 और 2022 में अनुसूचित जिलों में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया गया, जो गैर कानूनी और असंवैधानिक है. क्योंकि यह कानून ग्राम सभाओं को स्वशासन और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन का हक देता है”. उन्होंने राज्य सरकार से पेसा के 23 प्रावधानों को लागू करने के लिए पेसा नियमावली जारी करने की मांग की है.

पंचायती राज विभाग का तर्क

झारखंड पंचायती राज विभाग की निदेशक निशा उरांव का कहना है कि पंचायत एक्सटेंशन टू शिड्यूल एरिया यानी पेसा को लेकर जुलाई 2023 में औपबंधित ड्राफ्ट प्रकाशित कर एक माह के भीतर सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थी. इस क्रम में 200 से ज्यादा सुझाव और आपत्तियां आईं. कुछ सुझावों को ड्राफ्ट में शामिल किया गया है और गैर-वाजिब आपत्तियों को रिजेक्ट किया जा चुका है. उनका कहना है कि “ पेसा का मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गया था. जहां माननीय न्यायालय ने झारखंड पंचायती राज अधिनियम,2001 को पेसा के अनुरूप बताया था और चुनौती देने वालों की याचिका खारिज कर दी थी”. झारखंड हाईकोर्ट का यह फैसला प्रभु नारायण सैमुएल सुरीन बनाम केंद्र सरकार मामले में आया था.

आदिवासी संगठनों का तर्क

आदिवासी बुद्धिजीवी मंच का कहना है कि झारखंड पंचायती राज विभाग ने वर्तमान पेसा ड्राफ्ट रुल 2022 को जेपीआरए 2001 की धारा 131 की उपधारा 1 के तहत तैयार किया है. जबकि धारा 131 के मुताबिक राज्य सरकार सिर्फ जेपीआरए, 2001 के ही प्रावधानों को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए नियमावली बना सकती है. जबकि “गलत तरीके से जेपीआरए की धारा 131 का इस्तेमाल पी-पेसा के प्रावधानों को निष्क्रिय करने के लिए किया जा रहा है”. यह समझना जरूरी है कि पी-पेसा को संविधान के अनुच्छेद 243 (M)(4b) के तहत संसद ने पारित किया है, जबकि झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 राज्य विधानसभा द्वारा पारित कानून है, जो सामान्य क्षेत्र के लिए है.

खास बात यह है कि इन विवादों के बीच राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग की ओर से भी पेसा कानून दिवस को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन आदिवासी बुद्धिजीवी मंच का दावा है कि संविधान की पांचवीं अनुसूची में शामिल देश के 10 राज्यों यानी आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान और तेलंगाना में पेसा कानून आज तक लागू नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने 13 जून 2024 को पंचायती राज विभाग द्वारा तैयार पेसा-एक परिचय एवं रोड मैप की समीक्षा की थी. तब उन्होंने कहा था कि झारखंड में एक बेहतर पेसा नियमावली बने, यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें-

अधर में आदिवासी अधिकार! पेसा नियमावली के लिए हाईकोर्ट की डेडलाइन हो रही है खत्म, कहां फंसा है पेंच - PESA Act in Jharkhand - PESA ACT IN JHARKHAND

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने झारखंड में आदिवासियों की दशा पर जताई चिंता, राज्य में पेसा कानून लागू करने का निर्देश - Scheduled Tribes Commission - SCHEDULED TRIBES COMMISSION

झारखंड में पेसा कानून लागू होने से क्या होंगे बदलाव, आदिवासी इलाकों के लोगों ने बताई अपनी राय - PESA Act in Jharkhand - PESA ACT IN JHARKHAND

ABOUT THE AUTHOR

...view details