बरेली:डायल 112 पर फोन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी गई. पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले ने धमकी दी कि 26 जनवरी को वह सीएम को गोली मार देगा. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों से गालीगलौज की. जिसके बाद पुलिस ने नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदी है.
पुलिस के मुताबिक इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल कुमार ने बीते मंगलवार डायल 112 को कॉल कर धमकी दी थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 26 जनवरी को गोली मार देगा. इतना ही नहीं, उससे पहले डायल 112 की पीआरवीकी टीम के साथ फोन गाली गलौज की. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शरू की. जल्द ही अनिल कुमार की पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. धमकी देने के आरोप में उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक अनिल नशे का आदी है.