कोरिया:क्या आपने कभी ऐसे चोर के बारे में सुना है जो चोरी भी खुद ही करे और थाने में जाकर खुद ही चोरी की शिकायत भी दर्ज कराए. अगर ऐसे चोर के बारे में आपने नहीं सुना है तो फिर ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल आरोपी चोरी ने अपनी ही सहकारी दुकान से हजारों किलो चावल की चोरी कर ली. स्थानीय लोगों को दुकानदार ने बताया कि रात के वक्त चोरों ने उसकी दुकान में सेंधमारी कर ली. बाद में चोर खुद ही थाने पहुंचा और उसने ये शिकायत दर्ज कराई की उसके दुकान में चोरी हो गई है चोर को पकड़ा जाए.
कोरिया में चोरी की शिकायत दर्ज कराने वाला ही निकला असली चोर, जानिए कैसे पुलिस को छकाया - कोरिया में चोरी
Korea vicious thief राशन दुकान से अनाज चोरी करने वाले चोर ने पुलिस को लंबे वक्त तक उल्लू बनाया. चोर ने खुद को पीड़ित बताकर पहले तो शिकायत दर्ज कराई फिर पुलिस को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा करता रहा. Korea police
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 22, 2024, 8:26 PM IST
|Updated : Feb 22, 2024, 10:47 PM IST
चोरी करने वाला ही निकला फरियादी:दरअसल 5 फरवरी 2024 को सूर्य खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सहकारी समिति में चोरी की वारदात हुई. पुलिस की शिकायत में ये दर्ज किया गया कि चोरों ने चेरवापारा में 15000 किलो चावल की चोरी सहकारी दुकान से कर ली. चोरी की शिकायत भी खुद सहकारी दुकान के मालिक ने लिखवाई. पुलिस को पीड़ित ने बताया कि चावल के साथ साथ चोर डेढ़ सौ किलो चीनी भी चुरा ले गए. पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरु की. जांच के दौरान पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने जांच के दौरान जब समिति का स्टॉक मिलान किया तो एक एक कर सारे भेद खुलते चले गए.
पुलिस को गुमराह कर रहा था असली चोर: पुलिस को शक हुआ कि चोरी की वारदात को किसी अपने ने ही अंजाम दिया है. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दुकानदार से पूछताछ की तो दुकान ने पूरा सच उगल दिया. आरोपी ने बताया कि चोरी उसी ने की है. पुलिस की पूछताछ में समिति के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह और उपाध्यक्ष के पति राजेश कुर्रे दोनों साजिशकर्ता निकले. पुलिस ने चोरी का चावल खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है. समिति अध्यक्ष के साथ चोरी में शामिल रहे राजेश कुर्रे अभी भी फरार चल रहा है.