ETV Bharat / state

कांग्रेस शून्य की ओर अग्रसर, ईवीएम को दोष देना जनादेश का अपमान - अरुण साव - CONSIDERED INSULT TO MANDATE

डिप्टी सीएम अरुण साव ने निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है.साव के मुताबिक ईवीएम को लेकर कांग्रेस के आरोप निराधार हैं.

Arun Sao attacks on Congress
ईवीएम को दोष देना जनादेश का अपमान - अरुण साव (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 6:13 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. अरुण साव ने निकाय चुनाव में मिली जीत को मोदी की गारंटी के कारण मिली जीत बताया है.साथ ही साथ कांग्रेस के आरोपों और भूपेश बघेल को पंजाब प्रभारी बनाए जाने पर तंज कसा है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर कसा तंज : भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रहते हुए कांग्रेस को क्या दिला पाए कि वह पंजाब में कुछ कर पाएंगे. पहले भी कई राज्यों के प्रभारी रहे हैं.वहां क्या परिणाम आया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, की क्या होने वाला है. अरुण साव ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करना आसान होता है. कांग्रेस ने यही किया था. उन्होंने सभी जगह लूटने का काम किया है. विकास नहीं किया. हमें अपने काम पर विष्णु देव साय के सुशासन भरोसा था इसलिए हमने प्रत्यक्ष प्रणाली से यह चुनाव कराए हैं और जनता ने इस पर मोहर लगाई है.

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर कसा तंज (ETV BHARAT CHATTISGARH)

आज कांग्रेस के जो हालात हैं , वो लड़ाई आने वाले समय में तेज होगी . एक दूसरे से खूब लड़ने वाले हैं. कांग्रेस का जनहित और जनता से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की चिंता करती है. अपनी चिंता करती है जनता प्रदेश के विकास से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. इसके लिए आपस में लड़ेंगे लड़ाई और बढ़ेगी कांग्रेस शून्य की ओर अग्रसर है - अरुण साव, डिप्टी सीएम

ईवीएम पर आरोप जनादेश का अपमान : अरुण साव के मुताबिक ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोप निराधार है, कभी ईवीएम कभी परिसीमन पर आरोप लगाएंगे, कभी चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ेंगे. सत्ता का दुरुपयोग की बात करेंगे, यह कहना जनता और जनता के जनादेश का अपमान है. जिस जनता ने इतना बड़ा जनादेश दिया है.

मोदी की गारंटी को दिया जीत का श्रेय : नगरीय निकाय चुनाव पर अरुण साव ने कहा कि चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. पंचायत चुनाव में भी बीजेपी का परचम लहराने जा रहा है. सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी को जनादेश मिला.छत्तीसगढ़ की जनता ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को भारी बहुमत दिया. पिछले 13 महीनों में सरकार ने 'मोदी की गारंटी' को लागू करने और लोगों के हित में अन्य प्रयास किए.

क्यों हुई बीजेपी की जीत : अरुण साव के मुताबिक 3100 रुपये में धान की खरीदी, लंबित बोनस जारी करना और अन्य कदम शामिल हैं. बीजेपी पर लोगों का भरोसा काफी बढ़ा है.चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर में वृद्धि देखी गई. ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा. बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में पांच वर्षों में ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी.

अवैध रूप से रह रहे लोगों पर होगी कार्रवाई : छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है , सरकार इसे लेकर गंभीर है और जो अवैध रूप से प्रदेश में रहे हैं, उन पर निश्चित रूप से कानून सम्बद्ध कार्रवाई की जाएगी.

पंडरिया विधायक भावना वोहरा ने किया मतदान, वोट नहीं डालने वालों को दी नसीहत

गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश करता केसली मतदान केंद्र, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के बीच भाईचारे की तस्वीर

छत्तीसगढ़ को मिला 23 साल का युवा पार्षद, जगदलपुर नगर निगम की जनता ने बनाया अपना नेता

रायपुर : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. अरुण साव ने निकाय चुनाव में मिली जीत को मोदी की गारंटी के कारण मिली जीत बताया है.साथ ही साथ कांग्रेस के आरोपों और भूपेश बघेल को पंजाब प्रभारी बनाए जाने पर तंज कसा है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर कसा तंज : भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रहते हुए कांग्रेस को क्या दिला पाए कि वह पंजाब में कुछ कर पाएंगे. पहले भी कई राज्यों के प्रभारी रहे हैं.वहां क्या परिणाम आया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, की क्या होने वाला है. अरुण साव ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करना आसान होता है. कांग्रेस ने यही किया था. उन्होंने सभी जगह लूटने का काम किया है. विकास नहीं किया. हमें अपने काम पर विष्णु देव साय के सुशासन भरोसा था इसलिए हमने प्रत्यक्ष प्रणाली से यह चुनाव कराए हैं और जनता ने इस पर मोहर लगाई है.

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर कसा तंज (ETV BHARAT CHATTISGARH)

आज कांग्रेस के जो हालात हैं , वो लड़ाई आने वाले समय में तेज होगी . एक दूसरे से खूब लड़ने वाले हैं. कांग्रेस का जनहित और जनता से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की चिंता करती है. अपनी चिंता करती है जनता प्रदेश के विकास से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. इसके लिए आपस में लड़ेंगे लड़ाई और बढ़ेगी कांग्रेस शून्य की ओर अग्रसर है - अरुण साव, डिप्टी सीएम

ईवीएम पर आरोप जनादेश का अपमान : अरुण साव के मुताबिक ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोप निराधार है, कभी ईवीएम कभी परिसीमन पर आरोप लगाएंगे, कभी चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ेंगे. सत्ता का दुरुपयोग की बात करेंगे, यह कहना जनता और जनता के जनादेश का अपमान है. जिस जनता ने इतना बड़ा जनादेश दिया है.

मोदी की गारंटी को दिया जीत का श्रेय : नगरीय निकाय चुनाव पर अरुण साव ने कहा कि चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. पंचायत चुनाव में भी बीजेपी का परचम लहराने जा रहा है. सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी को जनादेश मिला.छत्तीसगढ़ की जनता ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को भारी बहुमत दिया. पिछले 13 महीनों में सरकार ने 'मोदी की गारंटी' को लागू करने और लोगों के हित में अन्य प्रयास किए.

क्यों हुई बीजेपी की जीत : अरुण साव के मुताबिक 3100 रुपये में धान की खरीदी, लंबित बोनस जारी करना और अन्य कदम शामिल हैं. बीजेपी पर लोगों का भरोसा काफी बढ़ा है.चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर में वृद्धि देखी गई. ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा. बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में पांच वर्षों में ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी.

अवैध रूप से रह रहे लोगों पर होगी कार्रवाई : छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है , सरकार इसे लेकर गंभीर है और जो अवैध रूप से प्रदेश में रहे हैं, उन पर निश्चित रूप से कानून सम्बद्ध कार्रवाई की जाएगी.

पंडरिया विधायक भावना वोहरा ने किया मतदान, वोट नहीं डालने वालों को दी नसीहत

गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश करता केसली मतदान केंद्र, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के बीच भाईचारे की तस्वीर

छत्तीसगढ़ को मिला 23 साल का युवा पार्षद, जगदलपुर नगर निगम की जनता ने बनाया अपना नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.