दुर्ग: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को जमानत मिल गई है. देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है. बलौदाबाजार हिंसा के मामले में विधायक पिछले 6 महीने से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे.
19 फरवरी को देवेंद्र यादव के लिए कार्यकर्ताओं ने किया सुंदरकांड का पाठ: बुधवार को देवेंद्र यादव का जन्मदिन था. जन्मदिन के दूसरे ही दिन देवेंद्र यादव को बड़ी खुशखबरी मिली है. विधायक के जन्मदिन के मौके पर भिलाई के सुपेला चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ किया और देवेंद्र यादव की रिहाई की कामना की थी.
भूपेश बघेल का विष्णुदेव साय पर आरोप: देवेंद्र यादव की जमानत पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने खुशी जताई और विष्णुदेव साय सरकार को घेरा. बघेल ने कहा "सरकार की हठधर्मिता और घमंड के कारण गिरफ्तारी हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र यादव को बेल दी है. आने वाले समय में जब भी ट्रायल होगा, सुप्रीम कोर्ट बाइज्जत बरी होंगे. क्योंकि ये षड़यंत्र जैतखाम को काटने का हुआ था. समाज के लोगों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की, जो आज तक नहीं हुआ, अपराधी भी नहीं पकड़े गए. बल्कि ये सरकार के निकम्मेपन की वजह से बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस जले, कई गाड़ियां जली. इसका दोषी विष्णुदेव साय सरकार है. गृह मंत्री इस के लिए जिम्मेदार है. अपनी नाकामी छिपाने इन्होंने 186 लोगों को गिरफ्तार किया, 43 लोग पहले छूट गए थे. आज विधायक को बेल मिली."
जमानत मिलने पर कार्यकर्ता और नेता खुश: सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को जमानत दिए जाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने आज शहर के कई हिस्सों में मिठाईयां बांटी और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनको न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा था. आज के फैसले से उनके सच की जीत हुई है. महापौर नीरज पाल ने कहा कि जल्द ही हमारे नेता देवेंद्र यादव हमारे बीच होंगे. NSUI के प्रदेश महासचिव आकाश का कहना था कि विधायक देवेंद्र यादव को बीजेपी सरकार ने झूठे केस में फंसा कर जेल में बंद किया था. सुप्रीम कोर्ट से हमें न्याय मिला है,आज संविधान और न्यायपालिका की जीत हुई. वहीं विधायक प्रतिनिधि का कहना है कि आज का दिन हम सबके लिए खास हो गया है. माननीय न्यायालय से हमारे नेता को जमानत मिली है.
क्या है बलौदाबाजार हिंसा: बलौदाबाजार जिले के महकोनी गांव में 15 और 16 मई की दरमियानी रात अमर गुफा में धार्मिक चिन्ह को नुकसान पहुंचाने के बाद समुदाय विशेष का गुस्सा फूट गया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. लेकिन समाज के लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए और सीबीआई जांच की मांग की. इसी घटना को लेकर 10 जून को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में सभा की गई. जिसमें प्रदेशभर के समाज के लोग पहुंचे. सभा के बाद आक्रामक भीड़ ने बलौदाबाजार एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय में आग लगा दी. कई गाड़ियां फूंक दी गई. इस सभा में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी पहुंचे थे. जिससे उन पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगा.
17 अगस्त को हुई थी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को गिरफ्तारी हुई थी. उन्हें भिलाई में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद 17 अगस्त की रात को ही बलौदाबाजार कोर्ट में पेशी हुई. देवेंद्र यादव की दूसरी पेशी 20 अगस्त को हुई. उसके बाद बलौदाबाजार कोर्ट में तीसरी पेशी 27 अगस्त को हुई. 3 सितंबर को चौथी पेशी हुई. 9 सितंबर को पांचवीं पेशी हुई. 17 सितंबर को उनकी छठवीं पेशी बलौदाबाजार कोर्ट में हुई. इसके बाद कई पेशी होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव जमानत याचिका के लिए अपील की. लेकिन बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट, जिला सत्र न्यायालय बलौदाबाजार और हाईकोर्ट बिलासपुर से उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई. जिसके बाद विधायक ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लगाई. जिस पर कोर्ट ने 20 फरवरी की तारीख सुनवाई के लिए तय की.