ETV Bharat / state

बेमेतरा पंचायत चुनाव में वोटिंग खत्म, वोटरों में दिखा उत्साह, कुल 71.10 फीसदी वोटिंग - VOTING ENDS IN CG PANCHAYAT POLL

बेमेतरा में पंचायत चुनाव के तहत वोटिंग खत्म हो गई है. बेमेतरा और नवागढ़ में ग्राम सरकार के लिए चुनाव हुआ है.

Voting ends in CG panchayat poll
बेमेतरा में पंचायत चुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 5:53 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 6:14 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बेमेतरा और नवागढ़ में वोटिंग हुई. मतदाताओं ने ग्राम सरकार को चुनने के लिए बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. युवा मतदाताओं महिलाओं एवं बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा गया. मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई थी. जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

बेमेतरा और नवागढ़ क्षेत्रों में हुई वोटिंग: बेमेतरा और नवागढ़ में वोटिंग हुई है. बुजुर्ग बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए बाहर निकले. बेमेतरा जिला के बालसमंद के मतदान केंद्र में 80 वर्षीय राजाराम साहू ने मतदान किया. ग्राम उघरा में 98 वर्षीय थनवार साहू ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही बैजी गांव के दिव्यांग ने ट्राइसिकल से मतदान केंद्र पहुंचे और वोटिंग की.

बेमेतरा पंचायत चुनाव (ETV BHARAT)

जेवरी और पथर्रा में शांति पूर्ण रहा मतदान: जेवरी और पथर्रा में शांतिपूर्ण मतदान रहा है. जेवरी में चुनाव से पहले पानी की समस्या को लेकर चुनाव बहिष्कार की बात सामने आई थी. पथर्रा में इथेनॉल प्लांट के विरोध में चुनाव बहिष्कार देखने को मिला था. दोनों जगहों पर जिला प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई. बेमेतरा जिला प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे. जिससे यहां वोटिंग प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हुई.

बेमेतरा और नवागढ़ में 71.10 फीसदी वोटिंग: बेमेतरा और नवागढ़ में 71.10 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. बेमेतरा जनपद में कुल 71.05% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 71.23% और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 70.86% रहा. इस जनपद में कुल 152,768 मतदाता थे, जिनमें से 108,536 मतदाताओं ने मतदान किया. नवागढ़ जनपद में कुल 71.16% मतदान हुआ. इस जनपद में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 71.43% और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 70.89% रहा. कुल 156,196 मतदाताओं में से 111,152 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा: बेमेतरा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने जिले के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है. कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ग्राम पंचायत ढोलिया, चारभाटा, अंधीयारखोर और नवागढ़ के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, एडीएम अनिल वाजपेयी सहित अन्य अधिकारी भी निरीक्षण कार्य के दौरान मौजूद रहे. वोटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. इसके साथ ही वोटर्स के लिए पानी और छाया का प्रबंध किया गया था.

ढाई घंटे बाद आया वोटिंग का नंबर, कलेक्टर ने भी महसूस की अव्यवस्था, युवा बोले हमें चाहिए ऐसा लीडर

कवर्धा पंचायत चुनाव, चुनावी कार्य से गैर हाजिर रहना पड़ा भारी, 17 कर्मियों को नोटिस जारी

लाइव छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग LIVE, मतदान हुआ समाप्त, बीजापुर में हो रही मतों की गिनती

बेमेतरा: बेमेतरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बेमेतरा और नवागढ़ में वोटिंग हुई. मतदाताओं ने ग्राम सरकार को चुनने के लिए बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. युवा मतदाताओं महिलाओं एवं बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा गया. मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई थी. जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

बेमेतरा और नवागढ़ क्षेत्रों में हुई वोटिंग: बेमेतरा और नवागढ़ में वोटिंग हुई है. बुजुर्ग बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए बाहर निकले. बेमेतरा जिला के बालसमंद के मतदान केंद्र में 80 वर्षीय राजाराम साहू ने मतदान किया. ग्राम उघरा में 98 वर्षीय थनवार साहू ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही बैजी गांव के दिव्यांग ने ट्राइसिकल से मतदान केंद्र पहुंचे और वोटिंग की.

बेमेतरा पंचायत चुनाव (ETV BHARAT)

जेवरी और पथर्रा में शांति पूर्ण रहा मतदान: जेवरी और पथर्रा में शांतिपूर्ण मतदान रहा है. जेवरी में चुनाव से पहले पानी की समस्या को लेकर चुनाव बहिष्कार की बात सामने आई थी. पथर्रा में इथेनॉल प्लांट के विरोध में चुनाव बहिष्कार देखने को मिला था. दोनों जगहों पर जिला प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई. बेमेतरा जिला प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे. जिससे यहां वोटिंग प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हुई.

बेमेतरा और नवागढ़ में 71.10 फीसदी वोटिंग: बेमेतरा और नवागढ़ में 71.10 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. बेमेतरा जनपद में कुल 71.05% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 71.23% और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 70.86% रहा. इस जनपद में कुल 152,768 मतदाता थे, जिनमें से 108,536 मतदाताओं ने मतदान किया. नवागढ़ जनपद में कुल 71.16% मतदान हुआ. इस जनपद में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 71.43% और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 70.89% रहा. कुल 156,196 मतदाताओं में से 111,152 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा: बेमेतरा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने जिले के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है. कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ग्राम पंचायत ढोलिया, चारभाटा, अंधीयारखोर और नवागढ़ के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, एडीएम अनिल वाजपेयी सहित अन्य अधिकारी भी निरीक्षण कार्य के दौरान मौजूद रहे. वोटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. इसके साथ ही वोटर्स के लिए पानी और छाया का प्रबंध किया गया था.

ढाई घंटे बाद आया वोटिंग का नंबर, कलेक्टर ने भी महसूस की अव्यवस्था, युवा बोले हमें चाहिए ऐसा लीडर

कवर्धा पंचायत चुनाव, चुनावी कार्य से गैर हाजिर रहना पड़ा भारी, 17 कर्मियों को नोटिस जारी

लाइव छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग LIVE, मतदान हुआ समाप्त, बीजापुर में हो रही मतों की गिनती

Last Updated : Feb 17, 2025, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.