ETV Bharat / state

ढाई घंटे बाद आया वोटिंग का नंबर, कलेक्टर ने भी महसूस की अव्यवस्था, युवा बोले हमें चाहिए ऐसा लीडर - DHAMTARI PANCHAYAT ELECTIONS

धमतरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हुई.इस दौरान ईटीवी भारत ने युवाओं से जाना उन्हें कैसा नेता चाहिए.

Dhamtari Panchayat elections
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता की राय (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 5:18 PM IST

धमतरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए धमतरी में भी वोटिंग हो रही है. कई मतदान केंद्रों में व्यवस्थाएं ठीक थी.तो वहीं कई केंद्रों में अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला. अव्यवस्था को लेकर वोटर्स में भारी नाराजगी भी देखने को मिली. हालांकि मतदाताओं को कैसा जनप्रतिनिधि चाहिए. ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने वोटर्स से बात की. ज्यादातर युवाओं ने कहा कि क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. मूलभूत सुविधाओं की कमी आज भी बनी हुई है. मतदाता इस बार कैसा जनप्रतिनिधि चाहते है आइए जानते हैं.

मगरलोड और धमतरी के ग्राम पंचायतों में वोटिंग : नगरीय निकाय चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश में तीन चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 17 तारीख को पहले चरण का मतदान हो रहा है. धमतरी जिले में मगरलोड और धमतरी ब्लॉक में भी पहले चरण का मतदान करने सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते नजर आए. मतदाताओं मे उत्साह देखने को मिला. पहले चरण में धमतरी के 93 और मगरलोड के 63 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहे हैं.

ढाई घंटे बाद आया वोटिंग का नंबर युवा बोले हमें चाहिए ऐसा लीडर (ETV BHARAT CHATTISGARH)
Chaos in Dhamtari Panchayat election
महिलाओं को मतदान में हुई परेशानी (ETV BHARAT CHATTISGARH)

मतदाताओं ने परेशान होने के बाद भी वोट डाला : ईटीवी भारत ने रुद्री के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाताओं की दिल की बात जानने की कोशिश की. हर एक मतदाता ने चार वोट डाले. जिसमें पंच, सरपंच के साथ जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए भी वोट डाले गए. मतदान का जो प्रतिशत रहा वह उम्मीद से थोड़ा कम रहा और मतदान केंद्रों में धीमा मतदान हुआ. तेज गर्मी को लेकर भी मतदाता लाइन में लगकर परेशान हुए.

Chaos in Dhamtari Panchayat election
युवाओं ने बताया उन्हें कैसा नेता चाहिए (ETV BHARAT CHATTISGARH)


मतदाताओं को कैसा नेता चाहिए : इस बीच हमने कतार में लंबे समय से खड़े मतदाताओं से बात की और उनके मन की बात जानने की कोशिश की. युवा मतदाताओं ने खुलकर कहा कि मतदान करने से पहले मतदाता को ठीक से एनालिसिस कर लेना चाहिए. सबसे सही प्रत्याशी के लिए मतदान देना चाहिए ताकि उस क्षेत्र का विकास हो, उस क्षेत्र के लिए सही जनप्रतिनिधि हो, तभी आपका मतदान सफल कहलाएगा.

Chaos in Dhamtari Panchayat election
कलेक्टर ने लाइन में लगकर किया मतदान (ETV BHARAT CHATTISGARH)
कलेक्टर ने भी महसूस की अव्यवस्था (ETV BHARAT CHATTISGARH)

कलेक्टर भी हुईं परेशान : धमतरी के सबसे महत्वपूर्ण पंचायत रुद्री जहां धमतरी कलेक्टर सहित कई आला अफसर मतदाता है. वहां का हमने जायजा लिया. जिस बूथ में धमतरी कलेक्टर को वोट डालना था उस बूथ में भारी भीड़ और अव्यवस्था नजर आई. धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी खुद भी अपना वोट डालने पहुंची . इस दौरान भीड़ और अव्यवस्था को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से बात की. बाद में धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने अव्यवस्था दूर करने के लिए अतिरिक्त टीम लगाने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं कलेक्टर नम्रता गांधी खुद भी महिलाओं की लाइन में पीछे खड़े होकर अपने मतदान की बारी का इंतजार करती रही. साथ ही साथ फोन पर जिले के अलग-अलग अधिकारियों से चर्चा कर हाल-चाल लेती रही और निर्देश देती रही.

एक वोट डालने में ढाई घंटे का समय : भीड़ के मुकाबले छांव के लिए पंडाल जो लगाया गया था वो काफी छोटा लगाया गया था. महिलाओं की लंबी लाइन देखने को मिली, खास तौर पर बुजुर्ग लोगों को काफी परेशान होना पड़ा, कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्हें एक वोट डालने में करीब ढाई घंटे का समय लग गया. इस तरह से धूप गर्मी और इंतजार की समस्या मतदाताओं को एक साथ झेलनी पड़ी.

गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश करता केसली मतदान केंद्र, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के बीच भाईचारे की तस्वीर

छत्तीसगढ़ को मिला 23 साल का युवा पार्षद, जगदलपुर नगर निगम की जनता ने बनाया अपना नेता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : राजनांदगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग, मतदाताओं में दिखा उत्साह

धमतरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए धमतरी में भी वोटिंग हो रही है. कई मतदान केंद्रों में व्यवस्थाएं ठीक थी.तो वहीं कई केंद्रों में अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला. अव्यवस्था को लेकर वोटर्स में भारी नाराजगी भी देखने को मिली. हालांकि मतदाताओं को कैसा जनप्रतिनिधि चाहिए. ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने वोटर्स से बात की. ज्यादातर युवाओं ने कहा कि क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. मूलभूत सुविधाओं की कमी आज भी बनी हुई है. मतदाता इस बार कैसा जनप्रतिनिधि चाहते है आइए जानते हैं.

मगरलोड और धमतरी के ग्राम पंचायतों में वोटिंग : नगरीय निकाय चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश में तीन चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 17 तारीख को पहले चरण का मतदान हो रहा है. धमतरी जिले में मगरलोड और धमतरी ब्लॉक में भी पहले चरण का मतदान करने सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते नजर आए. मतदाताओं मे उत्साह देखने को मिला. पहले चरण में धमतरी के 93 और मगरलोड के 63 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहे हैं.

ढाई घंटे बाद आया वोटिंग का नंबर युवा बोले हमें चाहिए ऐसा लीडर (ETV BHARAT CHATTISGARH)
Chaos in Dhamtari Panchayat election
महिलाओं को मतदान में हुई परेशानी (ETV BHARAT CHATTISGARH)

मतदाताओं ने परेशान होने के बाद भी वोट डाला : ईटीवी भारत ने रुद्री के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाताओं की दिल की बात जानने की कोशिश की. हर एक मतदाता ने चार वोट डाले. जिसमें पंच, सरपंच के साथ जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए भी वोट डाले गए. मतदान का जो प्रतिशत रहा वह उम्मीद से थोड़ा कम रहा और मतदान केंद्रों में धीमा मतदान हुआ. तेज गर्मी को लेकर भी मतदाता लाइन में लगकर परेशान हुए.

Chaos in Dhamtari Panchayat election
युवाओं ने बताया उन्हें कैसा नेता चाहिए (ETV BHARAT CHATTISGARH)


मतदाताओं को कैसा नेता चाहिए : इस बीच हमने कतार में लंबे समय से खड़े मतदाताओं से बात की और उनके मन की बात जानने की कोशिश की. युवा मतदाताओं ने खुलकर कहा कि मतदान करने से पहले मतदाता को ठीक से एनालिसिस कर लेना चाहिए. सबसे सही प्रत्याशी के लिए मतदान देना चाहिए ताकि उस क्षेत्र का विकास हो, उस क्षेत्र के लिए सही जनप्रतिनिधि हो, तभी आपका मतदान सफल कहलाएगा.

Chaos in Dhamtari Panchayat election
कलेक्टर ने लाइन में लगकर किया मतदान (ETV BHARAT CHATTISGARH)
कलेक्टर ने भी महसूस की अव्यवस्था (ETV BHARAT CHATTISGARH)

कलेक्टर भी हुईं परेशान : धमतरी के सबसे महत्वपूर्ण पंचायत रुद्री जहां धमतरी कलेक्टर सहित कई आला अफसर मतदाता है. वहां का हमने जायजा लिया. जिस बूथ में धमतरी कलेक्टर को वोट डालना था उस बूथ में भारी भीड़ और अव्यवस्था नजर आई. धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी खुद भी अपना वोट डालने पहुंची . इस दौरान भीड़ और अव्यवस्था को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से बात की. बाद में धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने अव्यवस्था दूर करने के लिए अतिरिक्त टीम लगाने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं कलेक्टर नम्रता गांधी खुद भी महिलाओं की लाइन में पीछे खड़े होकर अपने मतदान की बारी का इंतजार करती रही. साथ ही साथ फोन पर जिले के अलग-अलग अधिकारियों से चर्चा कर हाल-चाल लेती रही और निर्देश देती रही.

एक वोट डालने में ढाई घंटे का समय : भीड़ के मुकाबले छांव के लिए पंडाल जो लगाया गया था वो काफी छोटा लगाया गया था. महिलाओं की लंबी लाइन देखने को मिली, खास तौर पर बुजुर्ग लोगों को काफी परेशान होना पड़ा, कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्हें एक वोट डालने में करीब ढाई घंटे का समय लग गया. इस तरह से धूप गर्मी और इंतजार की समस्या मतदाताओं को एक साथ झेलनी पड़ी.

गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश करता केसली मतदान केंद्र, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के बीच भाईचारे की तस्वीर

छत्तीसगढ़ को मिला 23 साल का युवा पार्षद, जगदलपुर नगर निगम की जनता ने बनाया अपना नेता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : राजनांदगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग, मतदाताओं में दिखा उत्साह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.