पलामू:चैनपुर थाना क्षेत्र में पलामू पुलिस ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपी और अपने चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. चार दिन पहले पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड में राजेश गुप्ता और सुजीत नाम के युवक की आपसी रंजिश में गला रेत कर हत्या कर दी गई. राजेश गुप्ता का चैनपुर थाना क्षेत्र में जबकि सुजीत का मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में बरामद हुआ था.
पुलिस ने पूरे मामले में छापेमारी करते हुए हत्या के आरोपी श्यामा चौधरी और राजा चौधरी को गिरफ्तार किया है. श्यामा चौधरी और राजा चौधरी हत्याकांड के नामजद आरोपी रहे हैं. मृतक राजेश गुप्ता और सुजीत ने श्यामा चौधरी को आपसी विवाद में गोली मारी थी. जेल से बाहर निकालने के बाद राजेश लगातार समझौता करने का दबाव बना रहा था. इसके बाद श्याम चौधरी ने घात लगाकर राजेश और उसके दोस्त सुजीत पर हमला किया था और गला रेत कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें चैनपुर में रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है.
चचेरे भाई को 15 गोली मारने वाला गिरफ्तार
मंगलवार की रात पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में ही चचेरे भाई ने अपने चचेरे भाई के शरीर में 15 गोलियां मारी थी. इस घटना मनोज चौधरी नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के आरोपी अजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.