रांची: ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड का खिताब जीतने में सफल रहीं पूजा लकड़ा का रांची लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. ओडिशा के भुवनेश्वर में 12 जनवरी को वर्ल्ड ग्लोबल ट्राइबल क्वीन प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें रांची के बेड़ो की जरिया गांव की पूजा लकड़ा कीर्तिमान बनाने में सफल रहीं.
पूजा लकड़ा ने खिताब जीतकर न सिर्फ देश और झारखंड का नाम रोशन किया है, बल्कि देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाने में भी सफल रही हैं. इस प्रतियोगिता में 15 देशों की आदिवासी युवतियों ने हिस्सा लिया था. इनके बीच आयोजित प्रतियोगिता में पूजा खिताब जीतने में सफल रहीं. अपने घर लौटी पूजा का हटिया जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया. प्रशंसकों से घिरी पूजा का आदिवासी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया.
रांची लौटने पर हुआ भव्य स्वागत
ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद पूजा जब हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचीं, तो आदिवासी समुदाय के लोगों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान झारखंड की पारंपरिक संस्कृति और नृत्य की झलक भी देखने को मिली. इस दौरान पूजा खुद को रोक नहीं पाईं और वे डांस भी करती नजर आईं. भुवनेश्वर से रांची पहुंचने के बाद पूजा लकड़ा ने कहा कि इससे पहले उन्होंने ट्राइबल ग्लोबल क्वीन इंडिया और अब ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड जीता है, तो ऐसा लग रहा है कि हम एक कदम आगे बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें हमारे माता-पिता का आशीर्वाद और सभी दोस्तों का सहयोग रहा है. उन्होंने झारखंड की लड़कियों को संदेश देते हुए कहा कि अपनी आवाज खुद बनें और खुद पर भरोसा रखें, सफलता जरूर मिलेगी.
गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में हुई थी, जिसमें स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल क्वीन का चयन किया गया था. स्टेट प्रतियोगिता में सिर्फ ओडिशा की लड़कियों ने हिस्सा लिया था, जबकि नेशनल में देशभर की लड़कियों ने हिस्सा लिया था. इंटरनेशनल कैटेगरी में अलग-अलग वर्षों में जीतने वाली लड़कियों के बीच मुकाबला हुआ. नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में झारखंड की 10 लड़कियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से तीन ने 5 खिताब जीते.
यह भी पढ़ें:
GPL 11 का समापन, नंदन वारियर्स ने जीता खिताब, गोड्डा टाइगर्स को दी मात