ETV Bharat / state

कुख्यात नक्सली कमांडर कृष्णा यादव गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश - PLFI NAXALITE KRISHNA YADAV

पीएलएफआई का जोनल कमांडर कृष्णा यादव लोहरदगा में गिरफ्तार हुआ है. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश कर रही थी.

PLFI Naxalite Krishna Yadav
कुड़ू थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2025, 8:09 PM IST

लोहरदगा: कई जिलों के पुलिस के लिए सर दर्द बना पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया का जोनल कमांडर कृष्णा यादव को लोहरदगा के कुडू में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है. लंबे समय से पुलिस को कृष्णा यादव की तलाश थी.


कई जिलों के लिए सर दर्द बना हुआ था कृष्णा

पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का जोनल कमांडर कृष्णा यादव कई जिलों के लिए सिर दर्द बना हुआ था. लोहरदगा के साथ-साथ रांची, खूंटी, लातेहार आदि जिलों में भी उसने कई घटनाओं का अंजाम दिया था. लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू में स्थित क्रेशर में आगजनी, गोलीबारी भंडरा और कैरो थाना क्षेत्र में नहर निर्माण कार्य में दहशत फैलाने, कुडू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने सहित कई मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

कृष्णा यादव लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था. इसी बीच रांची जिले के खलारी, मैकलुस्कीगंज और रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कृष्णा यादव कुडू थाना क्षेत्र के कुडू बस स्टैंड धोबी मोहल्ला के पास अपने घर आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा का कहना है कि कृष्णा यादव पकड़ा गया है. फिलहाल इससे ज्यादा वह कुछ जानकारी नहीं दे सकती हैं. कृष्ण यादव की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. वह क्षेत्र में दहशत बना हुआ था. लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे.

लोहरदगा: कई जिलों के पुलिस के लिए सर दर्द बना पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया का जोनल कमांडर कृष्णा यादव को लोहरदगा के कुडू में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है. लंबे समय से पुलिस को कृष्णा यादव की तलाश थी.


कई जिलों के लिए सर दर्द बना हुआ था कृष्णा

पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का जोनल कमांडर कृष्णा यादव कई जिलों के लिए सिर दर्द बना हुआ था. लोहरदगा के साथ-साथ रांची, खूंटी, लातेहार आदि जिलों में भी उसने कई घटनाओं का अंजाम दिया था. लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू में स्थित क्रेशर में आगजनी, गोलीबारी भंडरा और कैरो थाना क्षेत्र में नहर निर्माण कार्य में दहशत फैलाने, कुडू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने सहित कई मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

कृष्णा यादव लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था. इसी बीच रांची जिले के खलारी, मैकलुस्कीगंज और रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कृष्णा यादव कुडू थाना क्षेत्र के कुडू बस स्टैंड धोबी मोहल्ला के पास अपने घर आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा का कहना है कि कृष्णा यादव पकड़ा गया है. फिलहाल इससे ज्यादा वह कुछ जानकारी नहीं दे सकती हैं. कृष्ण यादव की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. वह क्षेत्र में दहशत बना हुआ था. लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:
लेवी के बहाने बॉर्डर इलाके में नई दहशत पैदा करने के फिराक में थे नक्सली, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

रामगढ़ एनकाउंटर में मारे गए नक्सली राहुल तुरी का हुआ पोस्टमार्टम, जानिए रिपोर्ट में क्या निकलकर आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.