देवघर: जिले में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं बल्कि देवघर की पुलिस पर भी हमले होते दिख रहे हैं. कुछ ऐसे ही घटना शनिवार की देर शाम देखने को मिला है. शनिवार को देवघर के प्राइवेट बस स्टैंड के पास कुछ युवकों ने नगर थाना के पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया.
अपराधियों के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. अपराधी पुलिसकर्मी पर हमला कर हथियार छीनना चाहते थे, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से अपराधी हथियार छीनने में सफल नहीं हो पाए - लक्ष्मण प्रसाद, देवघर पुलिस के प्रवक्ता सह सीसीआर डीएसपी
स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि विलासी यादव नाम के पुलिसकर्मी के साथ यह घटना हुई है. अपराधियों ने हथियार छीनने के दौरान उन पर हमला किया है, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. फिलहाल घायल पुलिसकर्मी का देवघर के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नन्दन पहाड़ के पास महिला की हत्या
इधर, पुलिसकर्मी पर हमला होने के बाद शनिवार को देर रात एक और घटना हुई है. देवघर जिले के नन्दन पहाड़ के पास सुनसान इलाके में एक सब्जी बेचने वाली महिला की कुछ अपराधियों ने चाकू मार कर हत्या कर दी. घटना को लेकर मृतक के पिता अकलू पासी ने बताया कि हर दिन की तरह शनिवार को भी उसकी बेटी देवघर से फल बेचकर अपने घर आ रही थी. इस बीच नन्दन पहाड़ के पास सुनसान रास्ते में कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी बेटी जानकी देवी की मौत हो गई.
मृतक के पिता अकलू पासी का कहना है कि कुछ दिन बाद ही जानकी देवी की शादी होने वाली थी. घर वाले शादी की तैयारी में जुटे थे, लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. मृतक के परिजनों ने सभी अपराधियों को जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि देवघर में आए दिन आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही है. जबकि जिला पुलिस दावा करती है कि देवघर में अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: देवघर के मधुपुर में बम मारकर शिक्षक की हत्या, आक्रोशित लोगों किया सड़क जाम
अपहरण कर बच्ची की कर डाली हत्या, देवघर के कुंडा में फेंका था शव, पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम
बंद कमरे से आ रही थी बदबू, दरवाजा तोड़कर देखा तो लोग रह गए सन्न