दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मसलिया के उच्च विद्यालय गोवासोल के प्रधानाध्यापक ब्रेनतियुस हेंब्रम की हत्या में शामिल विद्यालय के ही क्लर्क आनंद झा को तीन दिन तक चली लंबी पूछताछ के बाद सोमवार की देर शाम को जेल भेज दिया.
अब हत्या के कारणों और उसमें कौन-कौन लोगों की संलिप्त था, इसे जानने के लिए उसे रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है. यह जानकारी एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने दी. वहीं उसके साथी साेनू खान को साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
शिक्षक ब्रेनतियुस हेंब्रम इस माह की 6 जनवरी की शाम गिधनी गांव स्थित अपने घर से कहीं निकल गए थे. पत्नी पुष्पलता सोरेन ने उसी दिन नगर थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराई. पुलिस ने कड़हरबील के एक जंगल से शव बरामद किया. पत्नी ने विद्यालय के क्लर्क आनंद झा पर हत्या का आरोप लगाया.
पुलिस ने उसी दिन आनंद को जसीडीह से धर दबोचा, तब से लेकर सोमवार की दोपहर तक उससे पूछताछ की गई. शक के आधार पर उसके दोस्त सोनू खान को भी उठाया गया. लंबी पूछताछ के बाद भी आनंद ने अपना गुनाह स्वीकार नहीं किया, लेकिन पुलिस को जो भी साक्ष्य मिला वह आनंद के खिलाफ था. हालांकि सोमवार की देर शाम मिले साक्ष्य के आधार पर आनंद को जेल भेज दिया गया. पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर नए सिरे से पूछताछ करेगी.
एसपी ने दी जानकारी
इस मामले में दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने आज आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी कि सारे साक्ष्य आनंद के खिलाफ हैं. नामजद होने की वजह से उसे जेल भेज दिया गया है. रिमांड पर लेकर नए सिरे से पूछताछ की जाएगी. संभावना है कि पूछताछ में कुछ नया निकलकर सामने आएगा. इसमें यह पता लगाया जाएगा कि और किन लोगों की इसमें संलिप्तता है.
सड़क हादसों को रोकने के लिए उठाये जाएंगे आवश्यक कदम
बुधवार को पुलिस सभागार में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रशिक्षु आईपीएस, दो एसडीपी, डीएसपी हेडक्वार्टर सहित जिले के सभी थानों के प्रभारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में खास तौर पर इस बात पर चर्चा की गई. लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाई जाए. इस चिंता की वजह यह है कि इस नए वर्ष में एक दर्जन लोगों की जान अलग-अलग सड़क हादसों में जा चुकी है. साथ ही साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने की भी रणनीति बनी.
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे सड़क हादसे को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले पर सख्ती से निपटें साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाएं और जो पुराने अनसुलझे मामले हैं, उसका निपटारा जल्द से जल्द करें.
जमशेदपुर पुलिस ने सूरज हत्याकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली वजह
भीम सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय सिंह गिरफ्तार, साल 2023 से था फरार