देहरादून: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर जीएमएस रोड निवासी व्यक्ति से साइबर ठगों ने 47 लाख रुपए की ठगी कर डाली. व्यक्ति की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जीएमएस रोड निवासी जगदीश प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई है कि 4 अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और फोनकर्ता ने एक नंबर भेजा और कहा की यह नंबर आपका है.पीड़ित के मना करने पर व्यक्ति ने कहा कि वह राजीव सिन्हा मुंबई कोलाबा स्टेशन से बात कर रहा है और आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है और अरेस्ट वारंट निकला है.फोनकर्ता ने पीड़ित को डराया कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस है. इसके बाद फोनकर्ता ने पीड़ित से पूछा कि आपका खाता केनरा बैंक में है तो पीड़ित ने मना कर दिया.