झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत, तिलभीटा रेलवे स्टेशन के पास हादसा - PERSON DIED

पाकुड़ में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई है. रेल पटरी पार करते समय यह हादसा हुआ है.

Accident Due To Train In Pakur
पाकुड़ रेलवे स्टेशन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 1:19 PM IST

पाकुड़: जिले के तिलभीटा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है. रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने फौरन मामले की जानकारी रेल पुलिस और स्थानीय जिला पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी पोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया. मृत शख्स की पहचान सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव निवासी शम्भूनाथ (70 वर्ष) के रूप में की गई है.

स्थानीय लोगों के अनुसार शम्भूनाथ रेलवे पटरी पार कर रहा था. इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और पटरी से दूर जा गिरा. गंभीर चोट आने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. रेल पटरी किनारे शव पड़ा देख आसपास के ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों और परिजनों की उपस्थिति में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इस मामले में जीआरपी प्रभारी बिनोद राम ने बताया कि पाकुड़ तिलभीटा के बीच आउटर सिग्नल के पास एक शख्स का शव मिलने का जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को भेजा गया था. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर शव पाया गया है वह रेलवे का है या मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है इस बात का पता लगाया जा रहा है. उसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details