रेवाड़ी:हरियाणा के जिला रेवाड़ी में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. खबर है कि बाबल क्षेत्र के गांव रायपुर के 38 साल के व्यक्ति ने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक ने किसी को 35 लाख रुपये उधार दिए थे. उधार दिए पैसे वापस मांगने पर उसे धमकियां मिल रही थी. जिसके बाद उसने खौफनाक कदम उठा लिया और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
सुसाइड नोट में लेन-देन का उल्लेख करते हुए तीन लोगों पर आरोप लगाया है. बावल थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक धर्मसिंह यादव अपनी वृद्ध मां के साथ रहता था. पांच साल पहले उसने अपनी पैतृक खेती की जमीन एक करोड़ रुपये में बेची थी.
मृतक की पत्नी कुछ समय पहले दो बच्चों के साथ भिवानी के गांव डागावा में अपनी चाची के पास चली गई थी. पीछे छोड़े सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि उसकी पत्नी की चाची ने उससे 10 लाख रुपये लिए थे और वापस नहीं लौटाए. इतना ही नहीं वह उनके बच्चों को भी अपने साथ रखती है. बावल के गांव झाबुआ के भरत सिंह को भी उसने 10 लाख व धर्मेंद्र को 15 लाख रुपये उधार दिए थे. जब इनसे रुपये वापस मांगे तो इन्होंने जान से मारने की धमकी दी.
बावल थाना प्रभारी लाजपत ने कहा कि सुसाइड नोट के आधार पर मृतक के जीजा रामप्रसाद की शिकायत पर उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:करनाल में जिंदा जला 25 साल का युवक, गैस जलाकर हाथ सेंकते समय हादसे की आशंका