दुर्ग :बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर अब भारत में भी विरोध हो रहा है.छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की मांग की गई है. इसी कड़ी में हिंदू रक्षा मंच सर्व समाज भी अपना विरोध जता रहा है. तीन दिसंबर को बांग्लादेश में हो रहे हिंसा के खिलाफ समाज दुर्ग के राजेंद्र चौक पर आक्रोश रैली निकालते हुए धरना प्रदर्शन करेगा.इससे पहले समाज ने बैठक लेकर कलेक्टर को भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, हिंदू रक्षा मंच सर्व समाज ने उठाई आवाज
दुर्ग में बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ हिंदू रक्षा मंच सर्व समाज ने आवाज उठाई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 3, 2024, 1:32 PM IST
बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन :हिंदू रक्षा मंच सर्व समाज के लोगों ने कहा कि हिंदू समाज में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर गुस्सा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंसा एवं कट्टरपंथियों द्वारा लगातार लूटपाट, आगजनी और अनाचार की वारदात की जा रही है. पड़ोसी देश में इस तरह की समस्या रुकने के बजाए दिन ब दिन विकराल रूप लेती जा रही है. जो हमारे सर्व समाज के लिए अत्यंत चिंता का विषय है.
समय रहते ठोस कदम उठाने की मांग :हिंदू रक्षा मंच सर्व समाज के मुताबिक यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में ये स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो सकती है. इसलिए हिंदू रक्षा सर्व समाज ने बांग्लादेश में रह रहे लोगों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए इकट्ठा होकर भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है.