उत्तराखंड

uttarakhand

जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 8 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में किया भर्ती - People ill eating wild mushrooms

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 1:39 PM IST

Vikasnagar Wild Mushroom विकासनगर के चकराता में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के आठ लोगों की तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में ग्रामीण सभी को हॉस्पिटल ले गए. जहां सभी का तत्काल इलाज किया गया.

wild mushrooms
जंगली मशरूम (फोटो-ईटीवी भारत)

जंगली मशरूम खाने से बिगड़ी लोगों की तबीयत (वीडियो-ईटीवी भारत)

विकासनगर:देहरादून जिले के विकासनगर चकराता के ग्राम पंचायत कोथी गांव में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से एक ही परिवार के आठ सदस्यों की तबीयत खराब हो गई. तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीण सभी लोगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने सभी का तत्काल इलाज शुरू किया, जिससे उनकी जान बच गई.

मानसून ने उत्तराखंड में दस्तक दे दी है. मानसून सीजन में ऊंचाई वाली क्षेत्र में इन दिनों जंगली मशरूम भी दिखाई देते हैं, ऐसे में पहाड़ के लोग जंगलों से मशरूम लाकर सब्जी के रूप में प्रयोग करते हैं. ऐसे में यह मशरूम कभी-कभी इंसानी जिंदगी पर भारी पड़ जाता है.ऐसा ही मामला चकराता तहसील के अंतर्गत कोथी गांव में देखने को मिला, जहां जंगल से मशरूम लेकर एक परिवार ने शाम को सब्जी बनाई, जैसे ही उन्होंने मशरूम की सब्जी को खाया सभी की हालत खराब होने लगी. परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी,दस्त की शिकायत होने लगी.सभी की हालत खराब होते देख देर रात को ग्रामीणों ने सभी आठ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचाया. सीएचसी सहिया में मरीजों के उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीनियर डॉक्टर ममता नेगी ने कहा कि कोथी गांव से डिनर में कुछ खाना ऐसा खा लिया था, जिसकी वजह से छ: पुरुषों में दो लोग बेहोशी की हालत में थे और दो महिलाओं में एक गर्भवती महिला व एक युवती थी. सभी आठ लोगों का 12 से 18 घंटे तक अस्पताल में भर्ती कराया गया और सभी लोगों का उपचार किया. उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बताया कि जंगली मशरूम खाने से 6 पुरुष और दो महिलाओं की हालत बिगड़ी थी. उन्होंने बताया कि किसी को भी बिना जानकारी के जंगली मशरूम नहीं खाने चाहिए. उपचार के बाद सभी लोगों को छुट्टी दे दी गई है. सभी की उम्र 16 से 45 साल के बीच थी.

पढ़ें-पौड़ी में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से गर्भवती समेत 6 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Jul 3, 2024, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details