हमीरपुर: जिला हमीरपुर के भोटा में राधा स्वामी सत्संग चैरिटेबल अस्पताल के गेट पर इन दिनों 1 दिसंबर से अस्पताल के बंद होने का नोटिस लगा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. स्थानीय लोग प्रदेश की सुखविंदर सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस अस्पताल को बंद होने से बचाया जाए. अस्पताल में लोगों का निशुल्क में इलाज होता है. ऐसे में लोगों को चिंता है कि अस्पताल बंद होने के बाद उन्हें निशुल्क इलाज नहीं मिल पाएगा.
बीते रोज सोमवार 25 नवंबर को स्थानीय लोगों ने भोटा अस्पताल में इसको लेकर प्रदर्शन किया था और सुखविंदर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह से मिला था. डीसी से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल ने डेरा ब्यास प्रबंधन की मांग को प्रदेश सरकार द्वारा मानने की बात कही थी जिससे इस अस्पताल को बंद होने से बचाया जा सके.
बुधवार को लोग दोबारा करेंगे प्रदर्शन
वहीं, अब दोबारा लोग बुधवार को अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत प्रधान, पंचायत उप प्रधान और अन्य संगठनों के लोग शामिल होंगे. स्थानीय लोग पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर भोटा राधा स्वामी सत्संग चैरिटेबल अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. साल 1999 से यह अस्पताल गरीब लोगों को निशुल्क इलाज दे रहा है. लोगों की प्रदेश सरकार से मांग है कि इस अस्पताल को किसी भी तरह बंद होने से बचाया जाए.
- ये भी पढ़ें:क्या राधास्वामी डेरा ब्यास के भोटा अस्पताल को बंद होने से बचा पाएगी सुक्खू सरकार, क्या है लैंड सीलिंग एक्ट और हॉस्पिटल ट्रांसफर का मामला
- ये भी पढ़ें:महाराज जगत सिंह सोसायटी को ट्रांसफर होगा राधा स्वामी सत्संग ब्यास का भोटा अस्पताल, सीएम बोले-विंटर सेशन में लाएंगे बिल
- ये भी पढ़ें:पहली दिसंबर से बंद होगा राधा स्वामी सत्संग का भोटा अस्पताल, गेट पर लगा नोटिस, लोगों ने किया प्रदर्शन