पटनाःनगर परिषदमसौढ़ीक्षेत्र के गंगाचक मालिकाना मोहल्ले में पिछले दो महीना से नाले का गंदा पानी सड़कों पर बेतरतीब ढंग से बह रहा है और अब लोगों के घरों में भी घुसने लगा है. जिस कारण मोहल्ले के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. ये लोग अपने दरवाजे पर लकड़ी या पटरा रखकर घर से निकलने को विवश हैं. लोगों का कहना है कि अब वो उग्र आंदोलन के मूड में हैं.
घरों में घुस रहा नाले का गंदा पानीः मोहल्लेवासियों की मानें तो पिछले दो महीने से वो लोग लगातार नगर परिषद प्रशासन से नाला साफ करवाने के लिए कह रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन के लोग मुकदर्शक बने बैठे हुए हैं. ऐसे में अब कई तरह की बीमारी फैलने की आशंका से भी लोग डरे हुए हैं. तस्वीरों में देख जा सकते है कि कैसे नाले का गंदा पानी घरों के पास लगा हुआ है. गंगाचक मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इसमें न केवल नगर परिषद प्रशासन दोषी है, बल्कि वार्ड पार्षद भी दोषी हैं.