पिलानी (झुंझुनू): कस्बे के कई इलाकों में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है. इससे परेशान लोग गुरुवार को जलदाय विभाग के कार्यालय जा पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. उन्होंने अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जताते हुए खरी खरी सुनाई. अधिकारियों ने चौबीस घंटे में समस्या के समाधान का भरोसा दिया.
पूर्व पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि कस्बे के लोहारू-चिड़ावा बाईपास स्थित लक्ष्मी कॉलोनी और वार्ड नंबर 19 में लंबे समय से जलसंकट है. कॉलोनी के लोगों का कहना था कि यहां के बोरवेल में पानी नहीं आ रहा था. कई बार शिकायत करने के बाद विभाग ने पाइप डलवाकर मोटर तो लगवा दी है, लेकिन अब मोटर को बिजली कनेक्शन से नहीं जोड़ा जा रहा है. यहां बोरिंग के नट-बोल्ट ऐसे ही खुले में छोड़ दिए गए. इस वजह से पिछले 2 माह से कॉलोनीवासी पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं.