हल्द्वानी: शहर में गर्मी के बढ़ते ही पानी की बूंद-बूंद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में पीने का पानी की संकट खड़ा हो गया है. लोगों तक पानी उपलब्ध कराने में जल संस्थान भी बेबस नजर आ रहा है. हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में पानी की संकट बना है. जिसके चलते अब लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. कई वार्डों में पानी नहीं आने से स्थानीय लोग जल संस्थान के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
पानी का सबसे ज्यादा संकट शहर के बनभूलपुरा, गांधीनगर, राजपुरा, इंदिरा नगर और जमुआढुंगा क्षेत्र में देखा जा रहा है. इन क्षेत्रों में जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था कर रहा है. शहर के इंदिरा नगर और वार्ड नंबर 32,33 में पिछले कई दिनों से पानी की संकट बना है. जिसके बाद लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंच जब संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जल्द व्यवस्था ठीक करने की मांग की. वहीं अधिकारी वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कह रहे हैं. मगर पानी की कमी के चलते विभाग के भी हाथ बंधे नजर आ रहे हैं.