बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में गंगा घाटों पर उमड़ने लगी भीड़, डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी छठव्रती - CHHATH PUJA 2024

छठ व्रती घाट पर पहुंचने लगी हैं. कुछ ही समय के बाद पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

डाला लेकर ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे ने लगे छठ व्रती
डाला लेकर ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे ने लगे छठ व्रती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2024, 3:25 PM IST

पटना:राजधानी पटना में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों के गंगा घाटों पर अब से कुछ ही देर के बाद डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. घाट पर छठ के गीत से माहौल भक्तिमय हो गया है. वहीं पटना से 40 किलोमीटर दूर उलार गांव स्थित ऐतिहासिक ओलार्क सूर्य मंदिर में सैकड़ों की संख्या में लोग पूजा करने पहुंच रहे हैं.

छठ व्रतियां परिवार के साथ पूजा करने पहुंची: ओलार्क सूर्य मंदिर में खरना से ही पूरे प्रदेश और अन्य जिलों से छठ व्रतियां अपने परिवार के साथ पूजा करने पहुंच रही हैं. वहीं मंदिर के महंत सह मुख्य पुजारी अवध बिहारी दास महाराज ने बताया कि इस साल 6 से 8 लाख लोगों की पहुंचने की उम्मीद है. मंदिर के बारे में बताया कि उलार गांव स्थित ओलार्क सूर्य मंदिर देश के 12 अर्क स्थलों में शामिल है.

ओलार्क सूर्य मंदिर छठ घाट (ETV Bharat)

द्वापर युग से सूर्य मंदिर का संबंध : पुजारी अवध बिहारी दास महाराज ने बताया कि यहां की अपनी एक अलग महत्ता है. बताया जाता है कि इस सूर्य मंदिर का संबंध द्वापर युग से है. यहां पहुंचने के लिए दुल्हिन बाजार व पालीगंज के बीचोबीच रकसिया गांव के पास पाली-पटना मुख्य मार्ग से एक पक्की सड़क जाती है. वहीं रकसिया गांव के पास से मात्र 500 मीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है.

ओलार्क सूर्य मंदिर पर उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

देश विदेश से आते हैं लोग:पुजारी अवध बिहारी दास महाराज ने बताया चैती छठ हो या कार्तिक छठ पूजा, लाखों की संख्या में लोग देश विदेश से आते है और पूजा करके भगवान भास्कर से मांगते और भगवान उनके मनोकामना पूर्ण भी करते है. इसके अलावा वैसे प्रत्येक रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर सरोवर में स्नान कर मंदिर में स्थापित भगवान सूर्य को दूध से अभिषेक कराते हैं.

जगह-जगह पुलिस की तैनाती: मंदिर प्रशासन की तरफ से भी छठ वृत्तियों की रुकने की व्यवस्था की गई है. जहां लोगों ने खरना का प्रसाद भी बनाना शुरू कर दिए हैं. सुरक्षा को लेकर पटना जिला प्रशासन के तरफ से भारी संख्या में पुलिस बल भी बुलाई गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई जगहों पर पुलिस की तैनाती भी की गई है. छठ पूजा के दूसरे दिन छठवर्ती मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान के साथ खरना का प्रसाद भी बनाने में लगी हुई है.

ओलार्क सूर्य मंदिर (ETV Bharat)

"छठ पूजा को लेकर ओलार्क सूर्य मंदिर में लोगों की भीड़ जुटने लगी है.6 से 8 लाख लोगों की पहुंचने की उम्मीद है. मंदिर के बारे में बताया कि उलार गांव स्थित ओलार्क सूर्य मंदिर देश के 12अर्क स्थलों में शामिल है. पटना जिला प्रशासन के तरफ से भारी संख्या में पुलिस बल भी बुलाई गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई जगहों पर पुलिस की तैनाती भी की गई है. -अवध बिहारी दास, महंत एवं मुख्य पुजारी, ओलार्क सूर्य मंदिर

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details