नई दिल्ली:राजधानीके केशवपुर मंडी के पास स्थित दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बोरवेल में किसी शख्स के गिरने की सूचना के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो रहे हैं. इनमें वह लोग भी शामिल हैं, जिनके घर से कोई व्यक्ति लापता है. उन्हें उम्मीद है कि बोरवेल में गिरा शख्स उनके घर से लापता बच्चा या व्यक्ति भी हो सकता है.
मौके पर आईं पुष्पा देवी ने बताया कि वह नरेला इलाके में रहती है. उनका 30 वर्षीय बेटा संजू यादव पिछले तीन माह से लापता है. उन्हें जानकारी मिली कि केशवपुर मंडी के पास एसटीपी के बोरवेल में कोई गिर गया है. इसी सूचना के बाद वह यहां पहुंचीं. उनका कहना है कि उन्होंने बेटे की जगह-जगह तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला. उम्मीद है कि यह उनका बेटा भी हो सकता है. ऐसे में वह अपनी दो बेटियों के साथ अपने बेटे की फोटो लेकर केशवपुर मंडी पहुंची हुई हैं. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा कि जब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा तब उन्हें व्यक्ति का नाम बता दिया जाएगा. तब तक उन्हें इंतजार करना होगा.