दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केशवपुर बोरवेल हादसा: घर से लापता अपनों की तलाश में घटनास्थल पर पहुंच रहे लोग - People reaching spot with photos

Delhi Jal Board Borewell Case: दिल्ली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बोरवेल में शख्स के गिरने की सूचना पाकर अब वे लोग मौके पर पहुंच रहे हैं, जिनका कोई अपना लापता है. उन्हें उम्मीद है कि बोरवेल में गिरा उनका अपना भी हो सकता है.

दिल्ली जल बोर्ड बोरवेल हादसा
दिल्ली जल बोर्ड बोरवेल हादसा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 10, 2024, 3:12 PM IST

अपनों की तलाश में घटनास्थल पर पहुंच रहे लोग

नई दिल्ली:राजधानीके केशवपुर मंडी के पास स्थित दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बोरवेल में किसी शख्स के गिरने की सूचना के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो रहे हैं. इनमें वह लोग भी शामिल हैं, जिनके घर से कोई व्यक्ति लापता है. उन्हें उम्मीद है कि बोरवेल में गिरा शख्स उनके घर से लापता बच्चा या व्यक्ति भी हो सकता है.

मौके पर आईं पुष्पा देवी ने बताया कि वह नरेला इलाके में रहती है. उनका 30 वर्षीय बेटा संजू यादव पिछले तीन माह से लापता है. उन्हें जानकारी मिली कि केशवपुर मंडी के पास एसटीपी के बोरवेल में कोई गिर गया है. इसी सूचना के बाद वह यहां पहुंचीं. उनका कहना है कि उन्होंने बेटे की जगह-जगह तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला. उम्मीद है कि यह उनका बेटा भी हो सकता है. ऐसे में वह अपनी दो बेटियों के साथ अपने बेटे की फोटो लेकर केशवपुर मंडी पहुंची हुई हैं. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा कि जब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा तब उन्हें व्यक्ति का नाम बता दिया जाएगा. तब तक उन्हें इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली जल बोर्ड बोरवेल हादसा: क्रेन से खुदाई कर रेस्क्यू का प्रयास जारी, आतिशी बोलीं- बोरवेल में बच्चा नहीं

उनके अलावा केशवपुर में सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला गीता ने बताया कि उनका 10 साल का पोता भारत पिछले तीन दिन से लापता है. उन्होंने पुलिस में शिकायत दी हुई है, लेकिन पुलिस अभी तक उसकी तलाश नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि यह उनका पोता भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट में बोरवेल में गिरा बच्चा, मंत्री आतिशी मौके पर पहुंची

ABOUT THE AUTHOR

...view details