नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के टेल्को फ्लाई ओवर पर बाइक सवार सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चारी में सुरक्षित रखवा दिया है. मृतक की पहचान 47 वर्षीय सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के तौर पर हुई है. प्रदीप कुमार यूपी ट्रेफिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. वह गाजियाबाद में ट्रैफिक सर्किल में तैनात थे, प्रदीप कुमार दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में परिवार के साथ रहते थे.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का बयान: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "कुमार अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आनंद विहार आईएसबीटी से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई. उनकी मौके पर ही मौत हो गई."
टीमों का गठन: प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना हिट-एंड-रन थी. घटनास्थल से एक पीले रंग की (व्यावसायिक वाहन) नंबर प्लेट का एक टुकड़ा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधी वाहन की पहचान करने और उसका पता लगाने का प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया, "सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण करने और वाहन की पहचान करने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं."
इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत: इस से पहले बताया जा रहा था कि शुक्रवार रात तकरीबन 11 बजे के आस पास प्रदीप कुमार मोटरसाइकिल से ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे. जब वह गाजीपुर के टेल्को फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रहे थे. तभी किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज: पुलिस को दुर्घटना के बारे में सूचना मिलते ही पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया. हादसे की सूचना उनके परिवार को दे दी गई है. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.