नई दिल्ली/गाजियाबाद: रविवार, 5 जनवरी 2025 को अगर आप छुट्टी के दिन अपने किसी जरूरी काम से बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, रविवार को गाजियाबाद में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री आज गाजियाबाद पहुंचकर नमो भारत के चौथे फेज, RRTS स्टेशन साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर रूट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है.
अपर पुलिस आयुक्त यातायात पीयूष सिंह द्वारा इस संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से यूपी गेट तक वाया मोहननगर-वसुन्धरा-वैशाली (कुल दूरी 13.5 KM) तक डायवर्जन सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा. घर से निकलने से पहले डायवर्जन प्लान देखकर निकलें. इसके साथ ही वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, जिससे कि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
ट्रैफिक डायवर्जन प्लान:
- मोहन नगर से हिंडन एयरपोर्ट स्टेशन के एंट्री गेट के बीच सभी प्रकार (भारी, मध्यम, हल्के) के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- मोहन नगर से यूपी गेट के बीच सभी प्रकार (भारी, मध्यम, हल्के) के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- करनगेट गोलचक्कर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन एंट्री गेट की ओर सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- रोटरी गोलचक्कर से नागद्वार होकर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन एंट्री गेट की तरफ सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- कार्यक्रम के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन एंट्री गेट से वैशाली मेट्रो (वाया मोहननगर) के बीच ट्रैफिक मूवमेंट पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
मुख्य सचिव ने डीएम से ली तैयारियों की जानकारी: प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जानकारी ली थी. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां और रोड मैप तैयार कर लिया गया. नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद में सफाई व्यवस्था, सौन्दर्यकरण आदि का कार्य निरंतर जारी है. प्रधानमंत्री के आवागमन मार्ग पर भी सफाई और स्वच्छता की तैयारियां पूर्ण हैं.
गाजियाबाद के 8 थाना क्षेत्र No Fly Zone घोषित: प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने गाजियाबाद के आठ थाना क्षेत्रों कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, सिहानी गेट, इन्दिरापुरम, कौशाम्बी, साहिबाबाद, लिंक रोड को नो-ड्रोन जोन और अस्थायी रेड जोन घोषित किया है. इसके साथ ही गाजियाबाद में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है, जो पांच जनवरी की मध्य रात्रि तक लागू रहेगी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: