उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय के मोटर पुलों और पैदल झूला पुलों पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा शुरू नहीं हो पाई है. जिससे यहां पर दुघर्टनाओं समेत अन्य खतरों का भय भी बना रहता है. वहीं, लाइट न होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना पैदल जा रहे राहगीरों को करना पड़ता है. क्योंकि, मोटर पुलों पर वाहनों की तेज लाइट आंखों पर पड़ती है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुलों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है.
स्थानीय लोगों को अनहोनी का सता रहा डर:स्थानीय निवासी जसपाल पंवार, सुरेंद्र और जयवीर ने बताया कि अगर मोटर पुलों पर स्ट्रीट लाइट होगी तो राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही अब चारधाम यात्रा सीजन भी शुरू होने वाला है, जिससे मणिकर्णिका घाट समेत केदार घाट झूला पुल से यात्री भी पैदल आवाजाही करेंगे. ऐसे में अंधेरा होने के कारण चोरी सहित अन्य अनहोनी का खतरा बना हुआ है.