भरतपुर.जिले के भुसावर कस्बा में गुरुवार को पेट्रोल पंप के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए. विरोध कर रहे लोगों को शांत कराने के लिए जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. पुलिस ने लोगों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा, लेकिन लोगों ने हिंडौन सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका. घटना में पुलिस ने 8 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है.
भुसावर थाना अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि घाटरी के पूर्व सरपंच कप्तान ने शिकायत देते हुए बताया था कि पेट्रोल पंप स्थापित करने में कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. ऐसे में जब गुरुवार को पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने विरोध किया. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. मौके से भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन लोगों ने हिंडौन सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. करीब तीन घंटे की समझाइश और प्रयास के बाद जाम खुलवाया गया.