राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप का विरोध रहे लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, 8 गिरफ्तार - Pelted Stones at Police

Pelted Stones at Police, भरतपुर में गुरुवार को एक पेट्रोल पंप के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए. साथ ही पुलिस पर भी पत्थर किया. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Pelted Stones at Police
Pelted Stones at Police (ETV BHARAT RAJASTHAN)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 10:39 PM IST

भरतपुर.जिले के भुसावर कस्बा में गुरुवार को पेट्रोल पंप के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए. विरोध कर रहे लोगों को शांत कराने के लिए जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. पुलिस ने लोगों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा, लेकिन लोगों ने हिंडौन सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका. घटना में पुलिस ने 8 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है.

भुसावर थाना अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि घाटरी के पूर्व सरपंच कप्तान ने शिकायत देते हुए बताया था कि पेट्रोल पंप स्थापित करने में कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. ऐसे में जब गुरुवार को पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने विरोध किया. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. मौके से भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन लोगों ने हिंडौन सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. करीब तीन घंटे की समझाइश और प्रयास के बाद जाम खुलवाया गया.

इसे भी पढ़ें -पुलिस पर पथराव और फायरिंग का मामला, 10 साल बाद फरार आरोपी गिरफ्तार

ये था मामला :कस्बा भुसावर निवासी मूलचन्द सैनी से ग्राम पंचायत घाटरी के पूर्व सरपंच कप्तान सिंह ने लीज पर पेट्रोल पंप के लिए 20 साल के लिए जमीन ली. इस पर नगर पालिका भुसावर से पट्टा जारी करवाने के बाद विभिन्न सरकारी कार्यालयों से एनओसी लेते हुए पेट्रोल पंप एलॉट करवाया गया. गुरुवार को कंपनी की ओर से भेजे गए टैंकर को मौके पर उतरवाते समय अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए भूमि मालिक मूलचन्द सैनी के परिजनों ने विरोध कर दिया. इस पर थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने समझाइश की, लेकिन बात पथराव तक पहुंच गई.

भुसावर थानाधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने 8 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर कार्य बंद करवा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details