उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में विकास की बाट जोह रहे हजारों लोग, मांगों को लेकर दिया धरना, सीएम धामी को भेजा ज्ञापन - ex servicemen sangharsh samiti

People protested in Kotdwar कोटद्वार में आज पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के तत्वाधान में हजारों लोगों ने रैली निकाली है. इसी बीच मालन नदी पर पुल बनाने समेत तमाम मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2024, 10:06 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 10:37 PM IST

कोटद्वार में विकास की बाट जोह रहे हजारों लोग

कोटद्वार:पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के तत्वाधान में कोटद्वार की विकास के बाट जोह रहे हजारों लोगों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया है. साथ ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा है. इस बीच पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 2023 की आपदा में मालन नदी पर बना पुल जमींदोज हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.

पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 6 माह से कोटद्वार-भाबर की 50 हजार जनता का शहर से संपर्क नहीं हो पा रहा है. साथ ही गढ़वाल से एकमात्र राजधानी देहरादून को जोड़ने वाला कोटद्वार -चिल्लरखाल-लालढांग हरिद्वार मोटर मार्ग लचर प्रणाली के चलते बाधित बना हुआ है. इसके इलावा हल्दूखाता पट्टी में 192 बीघा भूमि प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के निर्माण में राज्य सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में सरकार तीनों मामलों में जल्द संज्ञान ले. हालांकि संघर्ष समिति के पूर्व निर्धारित रैली से पहले सरकार ने मालन पुल पुननिर्माण की निविदा निकाल दी थी.

महेंद्र पाल सिंह रावत ने बताया कि गढ़वाल व कुमाऊं के विकास के लिए कोटद्वार लालढांग हरिद्वार मोटर मार्ग बनाना आवश्यक है, क्योंकि इसके बनने से उत्तराखंड का अपना स्टेट हाइवे भी होगा और गढ़वाल समेत कुमाऊं में व्यापार की बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार से निवेदन है कि निविदा के बाद तत्काल पुल का निर्माण किया जाए. वहीं उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी ने बताया कि मालन पुल की ई निविदा का कार्य हो गया है. मालन नदी पर बरसात से पूर्व पुल तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 4, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details