लखीसरायः बिहार में गर्मी का असर लखीसराय में भी देखने को मिल रहा है. गर्मी के कारण वाटर लेवल नीचे चल गया है. इस कारण पानी की समस्या उतपन्न हो गयी है. सरकार की ओर से लगायी गयी नल जल योजना भी पूरी तरह से बंद पड़ी है. लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.
पान की सप्लाई बंदः मामला जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर का है. लोग पानी के लिए जिला प्रशासन को भी कई बार पत्र लिखकर पानी की आर्पूति की मांग की है. पंचायत के लोगों को इस भीषण गर्मी में भी भरपुर पानी नहीं मिल पा रहा है. इस कारण बिलौरी गांव में हर घर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
एक बाल्टी से ज्यादा पानी नसीब नहींः स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक घर के लोगों एक बाल्टी से ज्यादा पानी नहीं मिल पाता है. इसको लेकर गांव के सैंकड़ों से अधिक लोगों ने लखीसराय जिला प्रशासन से पानी की पूर्ति को लेकर न्याय की गुहार लगाए. लोगों का कहना है कि जल संसाधन विभाग की ओर से विगत तीन साल पूर्व 2019-20 में पानी की पुर्ति को नलजल योजना के तहत पानी की टंकी लगाई गई जिसमें दस हजार लीटर की टंकी लगी है.