दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: किन्नर समुदाय के लोग भी DTC की बसों में करेंगे निशुल्क यात्रा, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा - Free travel in DTC buses

Free Bus travel for transgender community: दिल्ली में अब किन्नर समुदाय के लोग भी दिल्ली परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2024, 9:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किन्नर समुदाय के लिए एक बड़ी घोषणा की है. सीएम केजरीवाल ने डीटीसी की बसों में किन्नर समुदाय के लिए फ्री यात्रा की घोषणा की है. केजरीवाल ने कहा है कि हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफी उपेक्षा की जाती है. ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी इंसान हैं और उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं. दिल्ली सरकार ने फ़ैसला किया है कि दिल्ली की बसों में अब किन्नर समाज के लिए भी सफ़र एकदम फ़्री होगा. जल्द ही इसे कैबिनेट से पास करके लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: AAP विधायक खरीद फरोख्त मामला, नोटिस का आज केजरीवाल और आतिशी को देना होगा जवाब

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस फ़ैसले से किन्नर समाज के लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा. हमने किन्नर समुदाय के लिए जो काम किया है, इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किया. हमारी सरकार देश में इसे लागू करने वाली पहली सरकार होगी. हालांकि अभी इस बिल को हम लोग कैबिनेट में लेकर जाएंगे. वहां पर चर्चा होगी और वहां से पास होने के बाद इसे तत्काल प्रभाव से हम लागू करने की कोशिश करेंगे. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस बिल को लागू किया जाए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि साल 2019 के अक्टूबर महीने में हमारी सरकार दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा लेकर आई थी. जिससे लाखों की संख्या में हर रोज महिलाओं को फायदा हो रहा है. 14 लाख महिलाएं हर रोज दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा कर रही है. अक्टूबर 2019 से अब तक 147 करोड़ टिकट पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा करवाई है. अब दिल्ली में किन्नर समुदाय भी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: जिन्होंने क्राइम ब्रांच को हमें नोटिस देने भेजा उन्होंने ही AAP विधायकों को तोड़ने के लिए हमसे संपर्क किया: अरविंद केजरीवाल




ABOUT THE AUTHOR

...view details