संभल: रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर देशभर में जश्न का माहौल है. भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजी हुई है. देश भर में भक्ति का माहौल है. वहीं, कल्कि नगरी के नाम से विख्यात संभल में भी भगवान श्री राम के प्रमाण प्रतिष्ठा के एक साल पूरा होने पर खुशी का माहौल है. इस बीच यहां के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनूठी डिमांड कर डाली है.
संभल के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि जिस तरह से अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की स्थापना की गई है. ठीक उसी तरह से संभल का हरिहर मंदिर उन्हें वापस दिलाया जाए. संभल सदर के मोहल्ला हल्लू सराय में रहने वाले क्षत्रिय समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
वार्ड सभासद वेद प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग रखी है कि हिंदू समाज को उनका हरिहर मंदिर वापस दिलाया जाए. जिस तरह से अयोध्या में भगवान श्री राम विराजमान हो गए, ठीक उसी तरह से उन्हें उनके हरिहर मंदिर को वापस दिलाया जाए ताकि यहां भी हरिहर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा सके. वहीं उन्होंने संभल को पर्यटन नगरी घोषित करने की भी मांग की है. इसके अलावा प्रमोद कुमार ने भी योगी सरकार से संभल का विकास कराने तथा संभल को पर्यटन नगरी घोषित करने की मांग है. आपको बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर हिंदू पक्ष की ओर से कोर्ट में याचिका डाली गई है.