पलामूः एक पंचायत जो कभी पोस्ते की खेती के लिए चर्चित रहा था. उस पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम बनाया गया था. ताकि इलाके के माहौल को बदला जा सके. वक्त के साथ पोस्ता की खेती तो कम हो गई लेकिन ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा नहीं मिली. हम बात कर रहे हैं पलामू के पांकी के केकरगढ़ पंचायत की. यह इलाका चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस पंचायत के कई गांव रोड की सुविधा से जूझ रहे हैं. बरसात में दिनों में कई गांव कट जाते हैं.
अब इस इलाके के ग्रामीण एकजुट हो रहे हैं और लोकसभा चुनाव में रोड को मुद्दा बनाना चाहते हैं. हालांकि ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. केकरगढ़ पंचायत को कांग्रेस कोटा से राज्यसभा सदस्य धीरज साहू ने आदर्श ग्राम चयन किया था.
चुनाव के वक्त प्रत्याशी कुछ ही इलाकों तक जाते है, ग्रामीणों में नाराजगी
चुनाव के दौरान पंचायत की कुछ ही गांव में प्रत्याशी जाते हैं. चुनाव जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि इलाके में नहीं आते हैं. केकरगढ़ पंचायत के मतदाता गड़िहारा, हेडुम व जशपुर गांव को जोड़ने के लिए रोड तक नहीं है. हाल में ही ग्रामीणों की एक बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें रोड को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया गया था. ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की भी धमकी दी है.