जमीन विवाद को लेकर एसडीएम से मिले किसान लक्सर: तहसील के गांव माडाबेला और शेरपुर बेला के किसानों की जमीन पर उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के परगना मडावर के किसानों ने जबरन कब्जा कर रखा है. इसकी शिकायत पीड़ित किसानों ने लक्सर उपजिलाधिकारी से कर जमीन को कब्जा मुक्त करवाने की मांग की है. किसानों के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग को जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
सुखदेव पुत्र भगवान सिंह, बलजीत पुत्र भगवान सिंह निवासी शेरपुर बेला और गजे सिंह पुत्र मंगत सिंह व बिजेन्द्र सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी ग्राम माडाबेला की खेती की जमीन उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर आ रही है. जिसका सीमाकंन किया जाना था, जो अब तक नहीं हो पाया है. इस सम्बंध में जिलाधिकारी बिजनौर ने एक पत्र दिनांक 24.01.2008 जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित किया गया था कि अब तक सीमांकन नहीं किया गया है.
किसानों का आरोप है कि प्रधान ग्राम पंचायत कुन्दनपुर अनुचित रूप से भू माफिया से अवैध लाभ प्राप्त करके जिला बिजनौर के कर्मचारियों को एक पक्षीय रूप से फर्जी रिपोर्ट बनावाकर मौजूदा शेरपुर बेला महाजी टीप के मूल रकबे को भी अपने मौके की भूमि बताकर रात्रि में लोगों के खेतों की जबरदस्ती जुताई कर देते हैं तथा फसलों को नष्ट कर देते हैं. जब तक सीमाकंन कार्य न हो जाए तब तक मौके पर यथास्थिति के आदेश किये गये थे. आए दिन सीमा विवाद पर दोनों पक्षों में मारपीट होती रहती है. पीड़ित किसानों ने उपजिलाधिकारी लक्सर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस जमीन पर मामला बेहद तनावपूर्ण है, कभी भी कोई भी घटना घट सकती है.
मीडिया द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान से मांगी गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. खानपुर विधानसभा सीट की कुछ जमीन जो उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी है, उस पर उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कब्जाधारकों ने अपने क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट पर जमीन पर कब्जा किया है. मामला बेहद गंभीर है. मेरे द्वारा खानपुर पुलिस व क्षेत्रीय राजस्व विभाग को जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उत्तराखंड की जमीन पर किसी को भी अवैध रूप से कब्जा नहीं करने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लक्सर: भूमि विवाद पर दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, संदिग्ध हालत में नाबालिग की मौत