ऋषिकेश: एलयूसीसी चिटफंड कंपनी के बाद अब बोहरा ग्रामीण विकास निधि लिमिटेड (चिटफंड कंपनी) पर ग्राहकों के रुपए डकारने का आरोप लग रहा है. आरोप है कि बोहरा फाइनेंस कंपनी ने ग्राहकों के पैसे देने से इनकार कर दिया है. रकम वापस नहीं मिलने से ग्राहक और एजेंट दोनों परेशान हैं. दर्जनभर से अधिक ग्राहकों ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को अलग-अलग तहरीर देकर संस्था पर कानूनी कार्रवाई करने और रकम वापस दिलाने की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मंगलवार को ऋषिकेश स्थित श्यामपुर क्षेत्र के दर्जनों लोग इकट्ठे होकर कोतवाली पहुंचे. लोगों पुलिस को अलग-अलग एक दर्जन से अधिक तहरीर दी. लोगों ने बताया कि उन्होंने 4 से 5 साल पहले बोहरा ग्रामीण विकास निधि लिमिटेड संस्था में अपनी रकम जमा करनी शुरू की. जमा रकम पर अधिक ब्याज देने का दावा संस्था की ओर से किया गया था. लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद ब्याज तो दूर जमा की गई रकम भी वापस नहीं मिल रही है.