कैमूरःबिहार के कैमूर में मगरमच्छ की मौत के बाद वन विभाग कार्रवाई में जुट गयी है. मारने वालों की पहचान कर जेल भेजा जाएगा. दरअसल, मामला जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के निबिया ताड़ गांव की है. नहर में एक मगरमच्छ मृत अवस्था में मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र में मछली मारने के दौरान मछुआरों की जाल में मगरमच्छ फंस गया था. इसके बाद मछुआओं ने इसे पीट-पीटकर मार डाला और नहर में लाकर फेंक दिया.
पुलिस की डर से नहर में फेंकाः लोगों ने बताया कि मछुआरों ने पुलिस की डर से मगरमच्छ को नहर में फेंक दिया. निबिया ताड़ गांव के नहर के फाटक में मगरमच्छ देखा गया. स्थानीय संजू कुमार और जितेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि नहर के पास मगरमच्छ देखते ही भीड़ लग गयी. करीब 1 घंटे तक लोग जुटे रहे. इसी दौरान किसी ने डंडे के सहारे मगरमच्छ को हिलाया तो वह मर चुका था. इसके बाद वन विभाग को सूचना की गई, जहां वन विभाग की टीम पहुंचकर मगरमच्छ के शव को नहर से बाहर निकला है.
"मैं इसी रास्ते से जा रहा था. यहां पर भीड़ लगी थी. आए तो देखे कि नहर में मगरमच्छ मरा पड़ा था. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गयी है. वन विभाग की टीम आकर मगरमच्छ के शव को ले गयी."-संजू कुमार, ग्रामीण
शरीर पर चोट के निशानः इस संबंध में कैमूर डीएफओ चंचल प्रशासम ने बताया कि निबिया टांड़ गांव के बगल से एक नहर गुजरी है. वहीं मगरमच्छ फाटक में फंसकर पड़ा हुआ था. वन विभाग के कर्मी पहुंचकर फटाक से मगरमच्छ को बाहर निकाला तो वह मरा हुआ था. उन्होंने बताया कि मगरमच्छ के शरीर पर चोट के भी निशान थे. किसी ने इसको पीट पीटकर मार डाला. मगरमच्छ की लंबाई लगभग 4.5 फीट है.