दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाइक चोर को रंगेहाथों पकड़ा तो उसने किया वार, लोगों ने पीटकर किया पुलिस के हवाले - bike thief caught by people - BIKE THIEF CAUGHT BY PEOPLE

People handed over bike thief: नोएडा में दो भाइयों ने चोर को रंगेहाथों पकड़ा. हालांकि, इसके बाद आरोपी ने उन्हें वार कर घायल कर दिया. आरोपी के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज पाया गया है.

People handed over bike thief
People handed over bike thief

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 31, 2024, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी से बाइक चोरी कर ले जा रहे एक चोर को दो भाइयों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इस पर आरोपी ने वाहन चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण से वार कर दोनों को घायल कर दिया. तब तक मोहल्ले के अन्य लोग वहां पहुंचे और चोर की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद सेक्टर-63 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

थाना प्रभारी अवधेश प्रताप ने बताया कि बुलंदशहर के खुर्जा देहात का रहने वाला अजय कुमार रविवार को मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए छिजारसी कॉलोनी आया था. वह कॉलोनी के सुशील नामक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ले जा रहा था कि तभी सुशील ने उसे देख लिया. इस पर सुशील और उसके भाई सोनू ने पीछा कर आरोपी को चोरी की बाइक सहित पकड़ लिया, जिसके बाद अजय ने पेचकसनुमा उपकरण से दोनों भाइयों पर वार कर दिया. आरोपी ने बचने के लिए मोहल्ले के अन्य लोगों पर भी हमला करने का प्रयास किया. उसके खिलाफ बुलंदशहर के एक थाने में धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज पया गया है. फिलहाल उसके अन्य आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-वैवाहिक वेबसाइट के जरिए 20 से ज्यादा लड़कियों के साथ चीटिंग करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी रस्सी से बंधा हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-2 लाख की चोरी की संपत्ति के साथ आरोपी गिरफ्तार, दो शराब तस्करों को पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details