नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी से बाइक चोरी कर ले जा रहे एक चोर को दो भाइयों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इस पर आरोपी ने वाहन चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण से वार कर दोनों को घायल कर दिया. तब तक मोहल्ले के अन्य लोग वहां पहुंचे और चोर की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद सेक्टर-63 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप ने बताया कि बुलंदशहर के खुर्जा देहात का रहने वाला अजय कुमार रविवार को मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए छिजारसी कॉलोनी आया था. वह कॉलोनी के सुशील नामक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ले जा रहा था कि तभी सुशील ने उसे देख लिया. इस पर सुशील और उसके भाई सोनू ने पीछा कर आरोपी को चोरी की बाइक सहित पकड़ लिया, जिसके बाद अजय ने पेचकसनुमा उपकरण से दोनों भाइयों पर वार कर दिया. आरोपी ने बचने के लिए मोहल्ले के अन्य लोगों पर भी हमला करने का प्रयास किया. उसके खिलाफ बुलंदशहर के एक थाने में धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज पया गया है. फिलहाल उसके अन्य आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.