नई दिल्ली:इन दिनों उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में भी गर्मी का सितम लगातार जारी है. बीते कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में बड़ा बदलाव तो नहीं देखा गया था, वहीं शुक्रवार शाम में अचानक परिवर्तन के कारण काले बादल नजर आए.
इतना ही नहीं, तेज हवा चलने के बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत का एहसास हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही आंधी और बारिश होने की संभावना जताई थी. बारिश के चलते तापमान में भी कुछ कमी आई है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली.